कांग्रेस सांसद का भारत-पाकिस्तान, पश्चिमी एशियाई देशों के साथ व्यापार फिर शुरु करने का आग्रह

अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत का पाकिस्तान और अन्य पश्चिमी एशियाई देशों के साथ व्यापार दोबारा शुरू करने का आग्रह किया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत का पाकिस्तान और अन्य पश्चिमी एशियाई देशों के साथ व्यापार दोबारा शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने मोदी से ऐसी नयी व्यापार नीति लाने के लिए भी कहा जो कोविड-19 के बाद की दुनिया में ज्यादा स्वीकार्य हो. मोदी को लिखे पत्र में औजला ने भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार फिर शुरू करने के लिए कहा. विश्वबैंक के मुताबिक इन दोनों देशों के बीच 37 अरब डॉलर के व्यापार का अनुमान है. हालांकि अभी यह 2.5 अरब डॉलर वार्षिक है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कृषि और आर्थिक पुनर्जागरण की नयी शुरुआत के लिए उनकी प्रधानमंत्री कार्यालय से दरख्वास्त है कि वह व्यापार फिर शुरू करने के लिए राजनयिक पहल करें. साथ कोविड के बाद की दुनिया में स्वीकार्य नहीं व्यापार नीति लाएं. उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में लगाये गए 200 प्रतिशत के सीमाशुल्क के चलते अमृतसर जैसे सीमायी शहर पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है.

Advertisment

Source : Agency

congress pakistan INDIA
      
Advertisment