logo-image

वायनाडः अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों से मिले राहुल गांधी, कह दी ये बड़ी बात

राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल का दौरा किया. केरल के वायनाड क्षेत्र में पहुंचे राहुला गांधी ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की

Updated on: 27 Aug 2019, 06:13 PM

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल का दौरा किया. केरल के वायनाड क्षेत्र में पहुंचे राहुला गांधी ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान वहां के लोगों ने राहुल गांधी से इस दैवीय आपदा पर मदद की गुहार लगाई. जहां राहुल गांधी ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि, 'मैं केरल का मुख्यमंत्री नहीं हूं, हमारे पास केरल या केंद्र में कोई सरकार नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि आपका अधिकार आपको दिया जाए.'

आपको बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं और केरल में बाढ़ आने के बाद से अपने संसदीय दौरे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए निकले हैं. राहुल गांधी ने मक्कियाड में हिल फेस सभागार स्कूल में एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोगों से अपील की कि वे उनके ससंदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराएं. वायनाड दौर पर पहुंचे गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ़ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.’उन्होंने लिखा, ‘हमें तत्काल पानी की बोतलों, बच्चों के कपड़े, चप्पल, सैनेटरी नैपकिन, साबुन, चटाई, कंबल, धोती, नाइटगाउन,  टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटॉल, सर्फ, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की जरूरत है.’ उन्होंने लोगों से नारियल तेल, नारियल, सब्जी, करी पाउडर, ब्रेड, बिस्कुट, चीनी, मूंग, दाल, चना, और बच्चों का खाना देने की भी अपील की है.