कर्नाटक: सड़क हादसे में कांग्रेस विधायक न्‍यामा गौडा प्रसाद की मौत

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक सिद्दू बी न्‍यामा गौडा प्रसाद की सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई।

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक सिद्दू बी न्‍यामा गौडा प्रसाद की सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक: सड़क हादसे में कांग्रेस विधायक न्‍यामा गौडा प्रसाद की मौत

सिद्दू बी न्‍यामा गौडा प्रसाद की सड़क हादसे में मौत (फोटो- ANI)

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक सिद्दू बी न्‍यामा गौडा प्रसाद की सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई। उनकी कार तुलसीगिरी के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयावह था कि उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

Advertisment

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक गोवा से बागलकोट की ओर जा रहे थे। विधायक सिद्दू बी न्‍यामा गौडा प्रसाद की उम्र 63 साल थी।

अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सिद्दू बी न्‍यामा गौडा प्रसाद चुनाव जीते थे। इससे पहले भी वह कई बार चुनाव जीत चुके थे।

बता दें कि हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एक विधायक की मौत के बाद अब राज्य में कांग्रेस के पास कुल 77 विधायक बचे हैं।

राज्य में हुए चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। उसे 104 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस को 78 जबकि जेडीएस और उसके गठबंधन को 38 सीटें मिली थी। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Karnataka Congress MLA nyama gauda prasad
Advertisment