राहुल गांधी के साथ शादी की बात का अदिति सिंह ने किया खंडन कहा-वह मेरे बड़े भाई जैसे

रायबरेली से कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह ने कहा राहुल गांधी के साथ शादी की अफवाह से वह बेहद दुखी हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
राहुल गांधी के साथ शादी की बात का अदिति सिंह ने किया खंडन कहा-वह मेरे बड़े भाई जैसे

अदिति सिंह (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शादी की खबरों का पार्टी की विधायक अदिति सिंह ने खंडन किया है।

Advertisment

रायबरेली से कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह ने कहा राहुल गांधी के साथ शादी की खबर अफवाह है और वह इससे बेहद दुखी हैं।

अदिति ने कहा, 'मेरी और राहुल गांधी जी की शादी होने के आधारहीन अफवाहों से बेहद दुखी हूं। राहुल जी मेरे बड़े भाई की तरह हैं। मैं उन्हें राखी बांधती हूं। यह खबर पूरी तरह झूठी है। यह मेरे और राहुल जी की इमेज खराब करने की साजिश है।'

इस तरह की अफवाह फैलाने के पीछे किसकी साजिश हो सकती है इसके जवाब में अदिति ने कहा, 'यह खबर एक प्रोपेगेंडा है जिसके जरिए कांग्रेस लीडरशिप और कार्यकर्ताओं का ध्यान भटकाने का प्यास किया जा रहा है।'

अफवाह फैलाने वालों को अदिती ने चेतावनी देते हुए कहा, 'अफवाह फैलाने वाले से बाज आएं।' उन्होंने साफ किया कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है वह हाल में ही सोनिया गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान खींची गई थी।

बता दें कि राहुल और अदिती की तस्वीर शनिवार से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके साथ लिखा जा रहा है कि राहुल गांधी को आखिरकार उनकी जीवनसाथी मिल गई।

कौन है अदिति सिंह

अदिति सिंह साल 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रायबरेली के सदर से कांगेरेस की सीट पर जीती थी। इससे पहले इनके पिता अखिलेश सिंह भी इसी सीट से विधायक रह चुके हैं।

अदिति 29 साल की हैं और अमेरिका के ड्यूक युनिवर्सिटी से मैनेजमैंट की कोर्स कर चुकी हैं। अदिति ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस उन्होंने प्रियंका गांधी की वजह से ज्वाइन की। वह प्रियंका को आईडल मानती हैं।

और पढ़ें: कश्मीर विश्वविद्यालय के लापता प्रोफेसर आतंकवादियों में शामिल, हिज्बुल आतंकियों के साथ मुठभेड़ में ढेर

Source : News Nation Bureau

Aditi Singh rahul gandhi UP Rae Bareli
      
Advertisment