लोकसभा कांग्रेस के एक सदस्य ने उत्तर पूर्व के राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में एएफएसपीए (आर्मड पॉवर स्पेशल पॉवर्स ऐक्ट) को हटाने की मांग की।
कांग्रेस के सदस्य निनांग एरिंग ने सरकार पर दो साल पहले एनएससीएन(आई-एम) के साथ हुए समझौते पर भी तंज किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस समझौते से संबंधित जानकारियों को छुपा रही है।
एरिंग प्राइवेट मेंबर बिल पेश करते हुए कहा, 'दो बाते छुपाई जा रही हैं। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, दूसरा है एनएससीएन (आईएन) और केंद्र सरकार लके बीच समझौता। कटप्पा को क्यों मारा गया इसका जवाब तो मिल गया है लेकिन समझौते का जवाब नहीं मिला है।....मैंने पूछा भी था लेकिन इसका जवाब नहीं मिला।'
और पढ़ें: चीन ने सुषमा स्वराज को बताया 'झूठा', कहा- लड़ाई हुई तो हारेगा भारत
उन्होंने उत्तर पूर्व के राज्यों के बारे में कहा कि वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और वहां के अनुसूचित जातियों की स्थिति खराब है। उन्होंने मांग की कि इन राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिये इलाके का विकास किया जाना ज़रूरी है।
और पढ़ें: नगालैंडः CM जेलियांग ने साबित किया बहुमत, 47 विधायकों का मिला समर्थन
Source : News Nation Bureau