logo-image

कांग्रेसियों के उपवास से पहले छोले-भटूरे खाने पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- खाने की है आदत

देशभर में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे देश में उपवास कर रही है। उपवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद अनशन पर बैठे हैं।

Updated on: 09 Apr 2018, 05:33 PM

नई दिल्ली:

देश भर में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे देश में उपवास कर रही है। उपवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के राजघाट में अनशन पर बैठे हैं।

इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उपवास के ठीक पहले कांग्रेस के नेता छोले-भटूरे खाते हुए दिख रहे हैं।

फोटो में कांग्रेसी नेता अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ एक रेस्टोरेंट में खाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह चांदनी चौक का चाइना राम रेस्टोरेंट है।

इस तस्वीर को दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'वाह रे हमारे कांग्रेस नेता, लोगों को राज घाट पर अनशन के लिए बुलाया है और खुद एक रेस्टोरेंट में बैठ कर छोले भटूरे के मजे ले रहे हो। सही बेफ़क़ूफ बनाते हो।'

और पढ़ें : बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में संदिग्ध मौत, न्यायिक जांच के आदेश

वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने अनशन के पहले छोले-भटूरे खाए। अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'हमारा सांकेतिक उपवास सुबह 10.30 से 4 बजे के बीच है।'

लवली ने कहा है कि फोटोग्राफ सुबह आठ बजे से पहले का है और उनका उपवास सुबह 10.30 से शाम 4.30 के बीच था। उन्होंने कहा, 'यह कोई अनिश्चितकालीन अनशन नहीं है। यही बीजेपी की गलत बात है कि ये लोग सही तरीके से देश चलाने की बजाय हमारे खाने पर ध्यान देते हैं।'

वहीं दिल्ली में बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कहा है, 'इनकी मानसिकता ही खाने की है, ये भूखे नहीं रह सकते।'

और पढ़ें : दलितों पर अत्याचार के खिलाफ राहुल का अनशन शुरू, बीजेपी ने ली चुटकी