देश भर में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे देश में उपवास कर रही है। उपवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के राजघाट में अनशन पर बैठे हैं।
इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उपवास के ठीक पहले कांग्रेस के नेता छोले-भटूरे खाते हुए दिख रहे हैं।
फोटो में कांग्रेसी नेता अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ एक रेस्टोरेंट में खाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह चांदनी चौक का चाइना राम रेस्टोरेंट है।
इस तस्वीर को दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'वाह रे हमारे कांग्रेस नेता, लोगों को राज घाट पर अनशन के लिए बुलाया है और खुद एक रेस्टोरेंट में बैठ कर छोले भटूरे के मजे ले रहे हो। सही बेफ़क़ूफ बनाते हो।'
वहाँ रे हमारे कांग्रिस के नेता,लोगों को राज घाट पर अनशन के लिए बुलाया है और ख़ुद एक रेस्तराँ में बैठ कर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हो ।
सही बेफ़क़ूफ बनाते हो । pic.twitter.com/gp2pIYsdOb— Harish Khurana (@HarishKhuranna) April 9, 2018
और पढ़ें : बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में संदिग्ध मौत, न्यायिक जांच के आदेश
Delhi BJP leader Harish Khurana claims Congress leaders were earlier today seen eating at restaurant in Delhi before sitting on a protest and observing fast at Rajghat over atrocities on Dalits. (In pic, Congress leader AS Lovely) pic.twitter.com/OWsIWmwPKP
— ANI (@ANI) April 9, 2018
वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने अनशन के पहले छोले-भटूरे खाए। अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'हमारा सांकेतिक उपवास सुबह 10.30 से 4 बजे के बीच है।'
लवली ने कहा है कि फोटोग्राफ सुबह आठ बजे से पहले का है और उनका उपवास सुबह 10.30 से शाम 4.30 के बीच था। उन्होंने कहा, 'यह कोई अनिश्चितकालीन अनशन नहीं है। यही बीजेपी की गलत बात है कि ये लोग सही तरीके से देश चलाने की बजाय हमारे खाने पर ध्यान देते हैं।'
#WATCH BJP-SAD Delhi MLA Manjinder Singh Sirsa speaks on picture of Congress leaders eating before fast, says' Inki maansikta hi khaane ki hai, ye bhooke nahi reh sakte' pic.twitter.com/zZr5aIpbGm
— ANI (@ANI) April 9, 2018
वहीं दिल्ली में बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कहा है, 'इनकी मानसिकता ही खाने की है, ये भूखे नहीं रह सकते।'
और पढ़ें : दलितों पर अत्याचार के खिलाफ राहुल का अनशन शुरू, बीजेपी ने ली चुटकी
Source : News Nation Bureau