कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस की मात, सिद्धारमैया ने विधायक दल से दिया इस्तीफा

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक जो रुझान आए हैं उसमें बीजेपी के पक्ष में जनादेश मिलता दिखाई दे रहा है.

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक जो रुझान आए हैं उसमें बीजेपी के पक्ष में जनादेश मिलता दिखाई दे रहा है.

author-image
nitu pandey
New Update
कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस की मात, सिद्धारमैया ने विधायक दल से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया( Photo Credit : ANI)

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक जो रुझान आए हैं उसमें बीजेपी के पक्ष में जनादेश मिलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी ने 7 सीटें जीत ली हैं, जबकि 5 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस महज दो सीटें ही जीत पाई है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने विधायक दल के नेता से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisment

सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा, 'विधायक दल के नेता के रूप में, मैं लोकतंत्र का सम्मान करता हूं. मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है.'

कांग्रेस (Congress) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा कि 15 सीटों पर मतदाताओं के जनादेश से हमें सहमत होना पड़ेगा. वहीं कुमारस्वामी की जेडीएस (JDS) को सबसे बड़ा झटका लगा है. जेडीएस ने उपचुनाव में एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है. इसके साथ ही उसके खाते से वोट प्रतिशत भी घट गया है.

इसे भी पढ़ें:नागरिकता संशोधन बिलः अमित शाह ने कांग्रेस को इन 5 बातों से किया बेनकाब

बीजेपी के जीत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं लोगों के जनादेश से खुश हूं. अब बिना किसी समस्या के हम एक स्थायी सरकार बना सकते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

congress siddaramaiah Karnataka Bypolls
      
Advertisment