/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/14/shashi-tharoor-99.jpg)
कांग्रेस नेता शशि थरूर (फाइल फोटो)
हिंदी दिवस (Hindi Diwas) पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. अपनी कुटिल अंग्रेजी के लिए सुर्खियों में रहने वाले थरूर थरूर ने हिंजी दिवस पर ट्वीट किए. देखते ही देखते उनके ये दोनों ट्वीट वायरल हो गए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जब से तेरा नशा चखा मैंने, इश्क तेरे में खो गया हिंदी... माना, हूं मैं नया नया लेकिन, आशिक मैं तेरा हो गया हिंदी!
यह भी पढ़ेंःमारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पुष्टि
शशि थरूर अपने दूसरे ट्वीट में ये लिखा
'हर भाषा रंगीन और भारत, भाषाओं की रंगोली है
उसको वही प्रिय है जिसकी, जो भाषा मां बोली है
जितना हिंदी को मिलता है, सबको उतना प्यार मिले
23 की 23 भाषाओं.. को इक सा व्यवहार मिले
#हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं।... हिंदी पर हिंदी में कविता!'ॉ
हर भाषा रंगीन और भारत, भाषाओं की रंगोली है
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 14, 2019
उसको वही प्रिय है जिसकी, जो भाषा माँ बोली है
जितना हिंदी को मिलता है, सबको उतना प्यार मिले
23 की 23 भाषाओं.. को इक सा व्यवहार मिले#हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं।.... हिंदी पर हिंदी में कविता ! pic.twitter.com/Pe1BiiekGc
यह भी पढ़ेंःसीमा पर जारी है पाकिस्तान की उकसावेपूर्ण गोलीबारी, 5 किमी के दायरे में बंद कराए गए स्कूल
बता दें कि आज पूरा भारत हिंदी दिवस मना रहा है. 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा प्राप्त करने वाली हिंदी भारतीय गणराज की राजकीय और मध्य भारतीय-आर्य भाषा है. साल 1949 से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
2001 की जनगणना के मुताबिक, लगभग 25.79 करोड़ भारतीय हिंदी का उपयोग मातृभाषा के रूप में करते हैं, जबकि लगभग 42.20 करोड़ लोग इसकी 50 से अधिक बोलियों में से एक इस्तेमाल करते हैं. 1998 के पूर्व मातृभाषियों की संख्या की दृष्टि से विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के जो आंकड़े मिलते थे, उनमें हिंदी को तीसरा स्थान दिया जाता था.