मोदी सरकार संकीर्ण विचारों को दे रही प्रोत्साहन : थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यहां शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हिंदुत्व आधारित संकीर्ण विचारों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया और मतदाताओं से अपील की कि वे बीजेपी को वोट न दें।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यहां शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हिंदुत्व आधारित संकीर्ण विचारों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया और मतदाताओं से अपील की कि वे बीजेपी को वोट न दें।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मोदी सरकार संकीर्ण विचारों को दे रही प्रोत्साहन : थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यहां शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हिंदुत्व आधारित संकीर्ण विचारों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया और मतदाताओं से अपील की कि वे बीजेपी को वोट न दें। मेघालय में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होना है।

Advertisment

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'इस सरकार की ऐसी कोई उपलब्धी नहीं है, जिसे महसूस किया जा सके। वह भारत के स्वभाव को बदलने का प्रयास कर रही है, जो संभव नहीं है। जिस भारत को बनाने में हमने 70 साल लगाए, उसे तहस-नहस किया जा रहा है। यह देश सभी तरह के लोगों का है, सभी धर्मो, जातियों और संस्कृतियों का है। इस सामंजस्य वाले भारत के माहौल को बिगाड़ने की हिम्मत एनडीए की पिछली सरकार भी नहीं कर पाई थी।'

थरूर ने कहा, 'बीजेपी वाले मेघालय आते हैं और ईसाइयों के साथ मीठी-मीठी बातें कर उन्हें बताते हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में ईसाइयों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दिया जा रहा है, लेकिन मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उन राज्यों में ईसाइयों के साथ जो किया जा रहा है, वह बहुत ही भयावह है।'

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव मारपीट मामलाः LG से मिले केजरीवाल, कहा- बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं अधिकारी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस सरकार के दो चेहरे हैं। मेघालय के लिए अलग चेहरा और बाकी राज्यों के लिए अलग।

मेघालय में वे दोनों हाथ खोलकर ईसाइयों पर धन लुटाने की बात करते हैं और दिल्ली में गारो हिल्स में ईसाइयत की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बाहरी देशों से भारत आना चाह रहे लोगों को वीजा देने से मना किया जा रहा है।

थरूर ने कहा, 'यहां बीजेपी के लोग कहते हैं, आप जो खाना चाहें, खा सकते हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में बीफ खाने के शक पर इंसान को मार दिया जाता है।'

इसे भी पढ़ेंः मुख्य सचिव के साथ मारपीट के आरोप में आप विधायकों की जमानत अर्जी खारिज

Source : IANS

Modi Government Shashi Tharoor Meghalaya elections
      
Advertisment