रणदीप सुरजेवाला ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी 'राहुल फोबिया' से पीड़ित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी की हुई ताजपोशी पर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी की हुई ताजपोशी पर निशाना साधा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रणदीप सुरजेवाला ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी 'राहुल फोबिया' से पीड़ित

कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला (IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी की हुई ताजपोशी पर निशाना साधा इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला ने हमला बोलते हुए कहा कि मोदी 'राहुल गांधी फोबिया' से पीड़ित है

Advertisment

उन्होंने साथ ही पूछा कि मोदी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्री राहुल गांधी फोबिया से पीड़ित क्यों हैं? वे इतने दबाव में क्यों हैं?'

सुरजेवाला ने मोदी से सवाल किया, 'क्या मोदीजी बताएंगे कि वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा के सवालों का जवाब कब देंगे?'

और पढ़ें: राहुल गांधी कांग्रेस के दुलारे, पार्टी की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे: मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की निंदा करते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'मोदीजी को लालकृष्ण आडवाणी, केशुभाई पटेल, काशीराम राणा, हिरेन पांड्या, मुरली मनोहर जोशी और संजय जोशी के खिलाफ अपने और अमित शाह द्वारा रचे षड्यंत्रों के बारे में भी बताना चाहिए जिन्हें पार्टी के इतिहास का एक हिस्सा बना दिया गया है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल नाथ ने भी पार्टी में लोकतंत्र न होने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला।

कमलनाथ ने कहा, 'क्या बीजेपी के अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं? क्या नितिन गडकरी मतदान प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए थे? उन्हें पहले यह जवाब देने दें।'

और पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर NGT ने केजरीवाल सरकार को दिया निर्देश, 48 घंटों के अंदर फाइल करे एक्शन प्लान

Source : IANS

Narendra Modi rahul gandhi Randeep Surjewala
Advertisment