logo-image

'विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जासूसी कराई जा रही', APPLE अलर्ट पर राहुल गांधी का केंद्र पर तंज

'फोन टैपिंग करनी है तो मेरा फोन ले लो' APPLE अलर्ट पर राहुल गांधी का केंद्र पर तंज

Updated on: 31 Oct 2023, 02:15 PM

नई दिल्ली:

विपक्षी दलों के नेताओं के आईफोन पर एप्पल की ओर से भेजे गए अलर्ट पर सियासत तेज हो चली है. विपक्ष नेता सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगा रहे हैं. इधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर जासूसी करनी है तो मेरा फोन लेकर करो. हम डरेंगे नहीं, आप जितनी चाहे टैपिंग करा लो. अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं खुद आपको दे दूंगा. राहुल गांधी ने कांग्रेस हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि देश को चार से पांच पूंजीपति चला रहे हैं और सरकार विपक्षी के नेताओं की जासूसी कर रही है. सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. 

एप्पल ने विपक्षी नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मैसेज भेजा है. इसमें इंडिया गठबंधन के महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, शिश थरूर, पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हैं. विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनके फोन और ई-मेल को हैक करने की कोशिश की जा रही है. अलर्ट मैसेज मिलने के बाद विपक्षी नेताओं ने एक्स X (पूर्व में ट्विटर) पर मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. महुआ मोइत्रा ने कहा कि हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम इससे घबराने वाले नहीं हैं.