logo-image

कृषि कानून पर राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- मुझे मोदी जी छू नहीं सकते

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर देश में हंगामा मचा है. पिछले 55 दिन से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं.

Updated on: 19 Jan 2021, 02:24 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर देश में हंगामा मचा है. पिछले 55 दिन से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. इन किसानों को कांग्रेस लगातार समर्थन कर रही है. इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने कानूनों के मुद्दे पर एक बुकलेट जारी है. फिलहाल राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. 

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

चीन के मुद्दे पर भारत के पास कोई स्ट्रेटजिक विजन नहीं है. मैं सरकार को आगाह करता हूं वो आपकी जमीन के अंदर आ चुके हैं. आप गलतफहमी में हो. चीन दूसरी चीज है, वो अलग स्ट्रेटजी के साथ काम रहा है. मैंने पहले भी आगाह किया था, बदलाव का समय है. हमारे राष्ट्रीय नेता को इस गंभीरता से लेना चाहिए, बहुत खतरनाक स्थिति है- राहुल गांधी

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

किसान अपनी रक्षा नहीं कर रहे हैं वो आपकी रक्षा कर रहे हैं- राहुल गांधी

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

पिछले 6-7 साल में हर इंडस्ट्री में 4-5 उद्योगपति की मोनोपली बन रही है. खेती में मोनोपली नहीं थी, वह भी खत्म कर रहे हैं- राहुल गांधी

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

कृषि में 60 फीसदी लोग जुड़े होते हैं, ये बड़ा व्यवसाय है. ये सबको खत्म करना चाहते हैं, ये बड़ा दुखद है- राहुल गांधी

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

सरकार किसानों को बेवकूफ नहीं बना सकती है- राहुल गांधी

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

मैं न नरेंद्र मोदी से, न बीजेपी के लोगों से डरता हूं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं साफ सुथरा आदमी हूं. मोदी जी मुझे छू नहीं सकते. हां वो मुझे गोली से मार सकते हैं- राहुल गांधी

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

किसानों की जमीन का मामला हो, कर्जमाफी की बात हो तो वहां कांग्रेस खड़ी थी. बीजेपी के नेता कहीं नहीं थे- मोदी

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

तीनों कृषि कानून देशों को खत्म कर देंगे. सरकार को तीनों कानून वापस लेने होंगे- राहुल गांधी

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

आज तक खेती में एकाधिकार नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे रहे हैं- राहुल गांधी

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं- राहुल गांधी

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने 'खेती का खून तीन काले कानून' नाम से बुकलेट जारी की है.