/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/27/34-10.jpg)
मोदी सरकार पर राहुल का हमला-भाई को भाई से लड़ा देश का भला नहीं हो सकता( Photo Credit : Twitter)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विविधता में एकता हमारी ताकत है और सभी को जोड़ने से ही देश की ताकत बढ़ेगी. राहुल ने कहा कि भाई को भाई से लड़ाने से देश का भला नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज देश की हालत सबको पता हैं. किसान आत्महत्याएं, बदहाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी ये सब समस्याएं हैं. मैं स्पष्टता से कहना चाहता हूं कि जब तक देश के सभी लोगों को एक साथ जोड़ा नहीं जाता, ये समस्याएं नहीं मिटेगी.
यह भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की मिली भारी जीत
राहुल गांधी ने कहा, 'बिना सबको साथ लिए, हर धर्म, हर जाति, आदिवासी, दलित, पिछड़ों को साथ लिए बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती. जब तक इस देश के सभी लोगों को जोड़ा नहीं जाएगा, जब तक सभी की आवाज विधानसभा में, लोकसभा में सुनाई नहीं देगी, तब तक न तो बेरोजगारी के बारे में कुछ किया जा सकता है और न ही अर्थव्यवस्था के बारे में.'
Congress leader Rahul Gandhi in Raipur: India's economy can not run without taking people of all religions & castes along. Until the voice of every Indian is heard in Lok Sabha and in state Assemblies, nothing can be done about unemployment and the state of economy.#Chhattisgarhpic.twitter.com/QKfYAYBGzR
— ANI (@ANI) December 27, 2019
यह भी पढ़ेंः भूपेश बघेल के राज में नक्सली समस्या पर लगी लगाम
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'पहले दुनिया कहती थी कि भारत और चीन एक ही गति से बढ़ रहे हैं, लेकिन अब दुनिया भारत में हिंसा देख रही है, महिलाएं सड़कों पर सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है.' एनआरसी और एनपीए के मुद्दे पर राहुल ने कहा, 'चाहे एनआरसी हो या एनपीआर, यह गरीबों पर एक बोझ है, विमुद्रीकरण गरीबों पर बोझ था. यह गरीब लोगों पर हमला है, अब गरीब पूछ रहा है कि हमें नौकरी कैसे मिलेगी?'
Congress leader Rahul Gandhi: Earlier the world used to say that India and China are growing at the same pace but now world is seeing violence in India, women not feeling safe on the streets and rising unemployment. #Chhattisgarhpic.twitter.com/4Vw7XMxNTg
— ANI (@ANI) December 27, 2019
Congress leader Rahul Gandhi: Whether NRC or NPR, it is a tax on the poor, demonetisation was a tax on the poor. It is an attack on poor people, now the poor is asking how will we get jobs? pic.twitter.com/uRtYYy9YTy
— ANI (@ANI) December 27, 2019
बता दें कि राहुल गांधी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ी वेषभूषा में नृत्य किया. राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में शुक्रवार को तीन दिन राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू हुआ, जिसमें 25 राज्यों के आदिवासी एक ही समय पर एक स्थान में उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस महोत्सव में बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, यूगांडा, बेलारूस और मालदीव के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं.
Source : News Nation Bureau