राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कहा- वह राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
rahul gandhi

राहुल गांधी ने सिंधिया पर कहा- वह राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे( Photo Credit : ANI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सिंधिया ने अपनी विचारधारा को जेब में रख दिया और बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) के साथ चले गए. राहुल ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस है. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा को जानता हूं. कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि वह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंतित थे, अपनी विचारधारा को त्याग दिया और आरएसएस के साथ चले गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Scindia Live: भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो, समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी

राहुल गांधी ने कहा, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचाराधारा को मैं जानता हूं. वह मेरे साथ कॉलेज में थे. बातचीत होती रही है, मैं उनको अच्छी तरह जानता हूं. सिंधिया को अपने राजनीतिक भविष्य का डर लग गया. जो उनकी विचाराधारा थी, उसे सिंधिया ने अपनी जेब में रख लिया और आरएसएस के साथ चले गए. लेकिन हकीकत यह है कि वहां पर न सिंधिया को सम्मान मिलेगा और न ही उनके विचारों को संतुष्टि मिलेगी. उन्हें इसका एहसास होगा, मुझे पता है क्योंकि मैं उसके साथ लंबे समय से दोस्त हूं. मेरी सिंधिया के साथ पुरानी दोस्ती है. लेकिन सिंधिया के दिल में जो है और मुंह से जो निकल रहा है, वह अलग-अलग चीज है.'

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सिनेमा हॉल और स्कूल-कॉलेज बंद

इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने का समय नहीं देने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि सिंधिया इकलौते व्यक्ति थे, जो उनके घर कभी भी आ सकते थे. दरअसल, संसद परिसर में राहुल से सवाल किया गया था कि क्या सिंधिया को सोनिया या आपसे (राहुल) मिलने का समय नहीं दिया जा रहा था? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'सिंधिया इकलौते शख्स हैं, जो उनके घर कभी भी आ सकते थे क्योंकि वह मेरे साथ कॉलेज में थे.'

यह वीडियो देखें: 

BJP rahul gandhi Jyotiraditya Scindia RSS
      
Advertisment