मनसे के गुंडे सस्ती राजनीति कर रहे : तहसीन पूनावाला
दिल्ली कैबिनेट का फैसलाः अब 18 हज़ार से अधिक स्मार्ट क्लासरूम बनाये जाएँगे
पुलिस अनुमति के बिना मनसे कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन गलत : कृष्णा हेगड़े
वॉर-2 की शूटिंग पूरी, ऋतिक ने सोशल मीडिया के जरिए जताया सबका आभार
चित्तौड़गढ़ हत्याकांड : लोगों ने निकाला पैदल मार्च, पुलिस पर लगाए आरोप
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर अनिल विज का पलटवार, बोले- कांग्रेस की सोच का दिवाला निकल गया
उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास कांवड़ यात्रा सुरक्षा और स्‍वच्‍छता से संपन्‍न करना : एके शर्मा
SL vs BAN: श्रीलंका ने तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 99 रनों से चटाई धूल, 2-1 से नाम किया सीरीज
साड़ी पहन रानी चटर्जी ने पोस्ट किया वीडियो, फैंस हुए दीवाने!

जंतर-मंतर पर 'अग्निपथ' के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, प्रियंका गांधी मौजूद

केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में सत्याग्रह शुरू किया है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता प्रियंका गांधी की अगुवाई में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं.

केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में सत्याग्रह शुरू किया है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता प्रियंका गांधी की अगुवाई में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Congress Satyagrah

कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में सत्याग्रह शुरू किया है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता प्रियंका गांधी की अगुवाई में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इस धरने पर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी बैठे हुए हैं. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया था और कहा था कि इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी. आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं से सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

Advertisment

कांग्रेस के इस सत्याग्रह में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट जैसे नेता शामिल हुए हैं. कांग्रेस नेताओं के हाथों में छोटे-छोटे बैनर हैं. जिनपर 'ठेकेदारी नहीं युवाओं को सरकारी नौकरी दो', 'अग्निपथ योजना वापस लो', 'युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो' जैसे नारे लिखे हैं. 

ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजनाः IAF ने जारी की सुविधाओं की फहरिस्त, अग्निवीर की मौत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आठ सालों से भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का लगातार अपमान किया है. मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा'.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह
  • अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह
  • जंतर-मंतर पर प्रियंका गांधी की अगुवाई में प्रदर्शन
Congress Party priyanka-gandhi-vadra प्रियंका गांधी agnipath recruitment scheme Agnipath
      
Advertisment