'पद्मावत' पर चिदंबरम का निशाना, कहा- 'जब PM दुनिया को न्योता दे रहे थे तब अहमदाबाद जल रहा था'

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बॉलीवुड मूवी 'पद्मावत' पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
'पद्मावत' पर चिदंबरम का निशाना, कहा- 'जब PM दुनिया को न्योता दे रहे थे तब अहमदाबाद जल रहा था'

पी चिदंबरम (फाइल)

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बॉलीवुड मूवी 'पद्मावत' पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। चिदंबरम ने कहा कि जब पीएम मोदी दुनिया में दूसरे देशों को भारत आने का न्योता दे रहे थे उस वक्त यहां अहमदाबाद जल रहा था।

Advertisment

चिदंबरम ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा, 'जब प्रधानमंत्री वैश्विक व्यापारियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे थे, उस समय अहमदाबाद में उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे।'

उन्होंने सरकार पर गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार रात भड़की हिंसा को लेकर निशाना साधा जिसमें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के विरोधियों ने अहमदाबाद में मॉल्स और थियेटर को निशाना बनाया था। उग्र प्रदर्शन में 50 से ज्यादा गाड़ियां जला दी गई थीं।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में 4 राज्यों और करणी सेना के खिलाफ अवमानना याचिका, सोमवार को होगी सुनवाई

बता दें कि संजय लीला भंसाली की मूवी 'पद्मावत' गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिलीज हुई है। लेकिन, मूवी के विरोध में कथित करणी सेना के लोग हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, बिहार, हरियाणा आदि राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। हालांकि इन विवादों के बीच सुरक्षा व्यवस्था पस्त दिखाई दे रही है।

और पढ़ें: बच्चों पर हमले का वीडियो देख रात भर सो नहीं सके केजरीवाल, कहा- ये देश के लिए डूब मरने वाली बात

Source : News Nation Bureau

Padmaavat p. chidambaram padmaavat movie congress bollywood PM Narendra Modi
      
Advertisment