मोदी ने खोल रखी है PMO में स्लोगन फैक्ट्री, पार्टी प्रचारक की तरह कर रहे काम: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपना स्तर गिराकर एक 'प्रचारक' के तौर पर काम करते हैं जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मोदी ने खोल रखी है PMO में स्लोगन फैक्ट्री, पार्टी प्रचारक की तरह कर रहे काम: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपना स्तर गिराकर एक 'प्रचारक' के तौर पर काम करते हैं जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

Advertisment

चिंदबरम ने कहा कि पीएम मोदी के ऑफिस में एक स्लोगन बनाने वाली फैक्ट्री काम करती है।

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उन भाषणों पर तंज कसा जिसमें उन्होंने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

और पढ़ें: राहुल पर मोदी का पलटवार, कहा - प्रधानमंत्री की कुर्सी के अलावा कांग्रेस को कुछ नहीं सूझता

चिदंबरम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री जब एक पार्टी प्रचारक के तौर पर भाषण देते हैं तो उन्हें कोई गंभीरता से लेता है। मैं अपने प्रधानमंत्री को एक चतुर्थ श्रेणी के पार्टी वक्ता के तौर पर नहीं देखना चाहता हूं।'

चिरंबरम ने इस दौरान कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम मोदी के ज्यादातर भाषण पार्टी प्रचारक के तौर पर होते हैं।'

बता दें कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पीएम मोदी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

और पढ़ें: बेंगलुरू के फ्लैट में मिले 'फर्जी' वोटर ID, बीजेपी ने की चुनाव रद्द करने की मांग-हरकत में आया चुनाव आयोग

Source : News Nation Bureau

PM OFFICE factory Slogan p. chidambaram congress PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment