/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/21/netta-dsouza-16.jpg)
Netta Dsouza ( Photo Credit : ani)
केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. युवाओं के साथ राजनीतिक दल भी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं. राजनीतिक दलों ने भी इस मामले में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं. इस बीच विरोध प्रदर्शन के दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें कांग्रेस नेता की एक हरकत हर तरफ निंदा हो रही है. इस वजह से अब पार्टी की भी बदनामी हो रही है.
कांग्रेस नेता ने पुलिसकर्मियों पर थूका
इंटरनेट पर वायरल वीडियो के अनुसार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने अग्निपथ प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस कर्मियों पर थूक दिया. भाजपा कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस को ड्रामेबाज बताया है. भाजपा कार्यकर्ता ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या विडम्बना है... एक तरफ ये बदतमीज औरत अग्निवीरों की फिक्र करने का नाटक कर रही है तो दूसरी तरफ वर्दी में हमारे जवानों पर थूक रही है!!'
Watch Mahila Congress President Netta D'Souza spitting on our police personell at the #AgnipathProtests.
What an irony... on one hand, this ill-mannered woman is pretending to be concerned about the #Agniveers, and on the other hand she is spitting on our men in uniform!! pic.twitter.com/pt5ik33sia
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) June 21, 2022
स्मृति ईरानी से भी हो चुकी है जुबानी जंग
गौरतलब है कि नेटा डिसूजा वही कांग्रेस नेता है जो कुछ दिनों पहले अपनी एक वीडियो के जरिए चर्चा में आईं थीं. उस वीडियो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल करती नजर आ रही थीं. वीडियो गुवाहटी जा रही फ्लाइट का था और इस दौरान स्मृति ईरानी से गैस के दाम को उलझ गई थीं. हालांकि, बाद में स्मृति ईरानी भी कांग्रेस नेता का वीडियो रिकॉर्ड करने लगीं और दोनों के बीच सवाल-जवाब हो रहे थे.
Source : News Nation Bureau