कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने उठाए सवाल, बोले - गिनी पिग नहीं हैं भारतीय

Coronavirus Vaccination: भारत में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. दो वैक्‍सीन ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्‍ड और भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन को लगाने की अनुमति दी गई है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस पर सवाल उठाए हैं. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Manish Tewari

मनीष तिवारी ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. विपक्ष लगातार वैक्सीन को लेकर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Congress MP Manish Tewari) ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कोवै‍क्‍सीन (Covaxin) की जब तक क्षमता और विश्वसनीयता पूरी तरह से स्‍थापित नहीं हो जाती, तब तक सरकार को इसका रोल आउट नहीं करना था. मनीष तिवारी ने कहा कि वैक्सीन का ट्रायल अभी तीसरे चरण में है. इसके बाद भी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग पर ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने मुहर लगा दी है.

Advertisment

मनीष तिवारी ने न्‍यूज एजेंसी को दिए अपने बयान में कहा कि कोवैक्सीन को सरकार की ओर से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए लाइसेंस दिया गया था. अब सरकार कह रही है कि सरकार ने वैक्सीन के चुनाव को लेकर किसी भी तरह की स्वतंत्रता नहीं दी है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय गिनी पिग (ट्रायल में इस्तेमाल होने वाले चूहे) नहीं हैं.

पिछले दिनों केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि दुनिया में कई स्‍थानों पर एक से अधिक वैक्‍सीन प्रयोग में लाए जाते रहे हैं, लेकिन किसी भी देश में वैक्‍सीन लेने वालों को वैक्‍सीन चुनने का अधिकार नहीं है. भारत में दो वैक्‍सीन ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्‍ड और भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन को लगाने की अनुमति दी गई है. भारत के शहरों में इन वैक्‍सीन की खेप पहुंच रही है. 16 जनवरी से वैक्‍सीन लगाया जाना शुरू हो रहा है, इसमें करीब तीन करोड़ स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले टीका लगाया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Coronavirus Vaccine मनीष तिवारी Manish Tewari कोरोनावायरस कोरोना वैक्सीन
      
Advertisment