/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/09/manishtiwari-10.jpg)
Manish Tiwari ( Photo Credit : ANI)
संसद में चल रहे हंगामे के बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का आह्वान किया है. तिवारी ने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा कि चूंकि एनडीए / भाजपा सरकार पेगासस, किसान आंदोलन और कोविड कुप्रबंधन जैसे अहम मुददों पर चर्चा न करके संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में पहले अभद्रता का स्तर दिखा रही है. ऐसे में संयुक्त विपक्ष को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. आपको बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के विरोध, पेगासस स्पाईवेयर, कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर विपक्ष संसद में लगातार हंगामा कर रहा है, जिसकी वजह से संसद के दोनों सदनों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा.
Since NDA/BJP Govt is showing a level of obduracy unwitnessed before in annals of Parlimentary Democracy by not discussing l'affaire Pegasus , Farmers agitation & COVID mismanagement joint opposition should seriously consider bringing a vote of no-confidence against NDA/BJP Govt.
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 9, 2021
वहीं, विपक्षी दलों ने सोमवार को ओबीसी विधेयक में संवैधानिक संशोधन का समर्थन करने का फैसला किया, जिसे लोकसभा में पेश किया जाना है. पंद्रह विपक्षी दलों ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक की, जहां यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद खड़गे ने कहा, "विपक्षी दलों ने फैसला किया है कि वह आज संसद में पेश किए जा रहे संविधान (एक सौ सत्ताईसवें संशोधन) विधेयक 2021 का समर्थन करेंगे."
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार सोमवार को लोकसभा में संविधान (एक सौ सत्ताईसवां संशोधन) विधेयक, 2021 पेश करेंगे. यह विधेयक 102वें संवैधानिक संशोधन विधेयक में कुछ प्रावधानों को स्पष्ट करने का प्रयास करता है, ताकि पिछड़े वर्गों की पहचान करने के लिए राज्यों की शक्ति को बहाल किया जा सके. इसकी मांग कई क्षेत्रीय दलों और यहां तक कि सत्ताधारी पार्टी के ओबीसी नेताओं ने भी की थी.
Source : News Nation Bureau