कांग्रेस नेता खड़गे ने सीएम सिद्धरमैया का किया बचाव, कहा- दो सीटों पर चुनाव लड़ने में क्या गलत

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो सीटों पर चुनाव लड़ने को सही बताया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो सीटों पर चुनाव लड़ने को सही बताया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता खड़गे ने सीएम सिद्धरमैया का किया बचाव, कहा- दो सीटों पर चुनाव लड़ने में क्या गलत

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो सीटों पर चुनाव लड़ने को सही बताया है। खड़गे ने कहा कि सिद्धरमैया ने लोगों की मांग पर दो सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

Advertisment

खड़गे ने विश्वास जताया कि वह दोनों सीटों से चुनाव जीतेंगे।

खड़गे ने कहा, ‘ वह दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकते हैं। इसमें क्या गलत है? यह पार्टी प्रमुख का फैसला है। बदामी के लोग चाहते हैं कि वह वहां से भी चुनाव लड़ें।’

खड़गे ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव दो सीटों- उत्तरप्रदेश में बनारस, गुजरात में वडोदरा से लड़ने का जिक्र किया।

खड़गे ने कहा, ‘क्या मोदी दो निर्वाचन क्षेत्रों से नहीं लड़े थे? क्या तब कोई सवाल उठा था।’

सिद्धरमैया ने कहा कि बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है कि मैसूर में चामुंडेश्वरी सीट से सिद्धरमैया के हारने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: भारत का संबंधों को सुधारने पर जोर, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चीन आएगा साथ

Source : News Nation Bureau

congress Mallikarjun Kharge siddaramaiah Congress leader mallikaArjun khadge
      
Advertisment