/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/10/kripashankar-38.jpg)
कृपाशंकर सिंह
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह (Kripashankar Singh) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कृपाशंकर ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिलकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
Congress leader Kripashankar Singh resigns from the party. He submitted his resignation to Congress Maharashtra in-charge Mallikarjun Kharge in Delhi, today. pic.twitter.com/HUMR8BSzSZ
— ANI (@ANI) September 10, 2019
बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे दोनों के साथ हिंदी भाषी नेता कृपाशंकर सिंह से बेहद करीबी रिश्ता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले वो बीजेपी की तरफ का रुख कर सकते हैं.
इसे पढ़ें:जेनेवा में पाकिस्तान ने माना जम्मू-कश्मीर को भारत का राज्य, शाह महमूद कुरैशी का कबूलनामा
3 सितंबर को जब कृपाशंकर ने अपने घर पर गणपति की स्थापना की थी तो दर्शन के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कृपाशंकर के घर आए थे. ऐसे में सत्तारूढ़ दल के दो बड़े नेताओं का कांग्रेस के बड़े नेता के घर आना राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया था. मंगलवार को कृपाशंकर का इस्तीफा इस चर्चा को और हवा दे दी है.