शर्मनाकः कीर्ति आजाद ने किया सैनिकों का अपमान, शहादत को बताया ठाएं ठाएं

सीमा पर भारतीय सेना के 20 सैनिकों की भले ही शहादत हुई हो लेकिन सैनिकों ने न सिर्फ बहादुरी से चीनी सैनिकों का मुकाबला किया बल्कि चीनी कमांडिंग ऑफिसर सहित 40 चीनी सैनिकों का हताहत तक उसका बदला भी ले लिया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
kirti azad

कीर्ति आजाद( Photo Credit : फाइल फोटो)

गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प में भारते के 20 सैनिक शहीद हो गए. पूरे देश में इसे लेकर गम को माहौल है. लोग सैनिकों की शहादत को याद कर रहे हैं. वहीं राजनीति के चक्कर में नेता आपसी खींचतान में शहीद का अपमान करने से भी नहीं चूक रहे हैं. सीमा पर भारतीय सेना के 20 सैनिकों की भले ही शहादत हुई हो लेकिन सैनिकों ने न सिर्फ बहादुरी से चीनी सैनिकों का मुकाबला किया बल्कि चीनी कमांडिंग ऑफिसर सहित 40 चीनी सैनिकों का हताहत तक उसका बदला भी ले लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मक्कार चीनी सैनिकों ने कील लिपटी लोहे की रॉडों से मारा था भारतीय जवानों को

कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया कि प्यारे भक्तों मैं भी तैयार हूँ. ठाऐँ ठाऐँ. गया चीन तेल लेने. दरअसल कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो वायरल हुई था जिसमें बदमाश को एक खेत में घेरने के दौरान जब पुलिस बंदूक नहीं चली तो पुलिस ने मुंह से ठाएं ठाएं की आवाज निकाल बदमाश को पकड़ने की कोशिश की. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी. कुछ इसी तरह का ट्वीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किया.

Source : News Nation Bureau

congress Kirti Azad
      
Advertisment