logo-image

राष्ट्रपति के भोज एट होम में कांग्रेस नेता खड़गे को नहीं मिला निमंत्रण

राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथियों के लिए आयोजित भोज में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाया गया।

Updated on: 26 Jan 2018, 10:34 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथियों के लिए आयोजित भोज में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाया गया। इस बात की जानकारी खड़गे के एक सहयोगी ने दी।

गणतंत्र दिवस की परेड के बाद शाम को राष्ट्रपति भवन में एट होम सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। इस समरोह में उप-राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, सरकार के मंत्री सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाता है।

इससे पहले राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राहुल गांधी छठी पंक्ति में बैठे थे। आगे के पंक्ति में नहीं बैठाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा था कि राष्ट्रीय पर्व पर अहंकारी शासकों ने सभी परंपराओं को दरकिनार कर दिया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें