logo-image

'शिवसेना-NCP-कांग्रेस की होगी आज शाम संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त विधायक दल के नेता बन सकते हैं उद्धव ठाकरे'

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया,' यह संवैधानिक लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने सोचा था कि हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार बना सकते हैं.

Updated on: 26 Nov 2019, 04:36 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की सियासी घमासान थमता दिखाई दे रहा है. डिप्टी सीएम अजित पवार के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्तीफा दे दिया है. सरकार बनने के 80 घंटे के भीतर बीजेपी-एनसीपी की सरकार गिर गई. इसके बाद अब शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनना तय हो चुका है. जिसकी कमान उद्धव ठाकरे थामेंगे.

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया,' यह संवैधानिक लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने सोचा था कि हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार बना सकते हैं. यह न केवल देवेंद्र फडणवीस की विफलता है, बल्कि दिल्ली में बैठे उनके आकाओं के चेहरे पर एक तमाचा भी है.

केसी वेणुगोपाल ने आगे बताया,'आज तीनों पार्टियों ((शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) की बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की होगी. इस बैठक में संयुक्त विधायक दलों के नेता चुने जाएंगे. मेरे विचार से उद्धव जी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.