सीबीआई छापे के बाद लंदन रवाना हुए कार्ति, पिता पी चिदंबरम ने कहा पहले से तय था कार्यक्रम

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर पड़े सीबीआई छापे के दो दिन बाद ही वो लंदन रवाना हो गए हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सीबीआई छापे के बाद लंदन रवाना हुए कार्ति, पिता पी चिदंबरम ने कहा पहले से तय था कार्यक्रम

सीबीआई छापे के दो दिन बाद लंदन रवाना हुए कार्ति चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर पड़े सीबीआई छापे के दो दिन बाद ही वो लंदन रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक कार्ति चिदंबरम ने अपने एक दोस्त के साथ लंदन की फ्लाइट पकड़ी।

Advertisment

कार्ति के लंदन जाने का बचाव करते हुए उनके पिता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने कहा है, 'उनका लंदन जाने का कार्यक्रम पहले से ही तय था।'

आईएनएक्स मीडिया में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और गुड़गांव में कार्ति के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
कार्ति चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया को फायदा पहुंचाने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। ये वही आईएनएक्स मीडिया है जिसके मालिक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।

कार्ति चिदंबरम पर अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर आईएनएक्स मीडिया को 300 करोड़ का फायदा पहुंचाने के बदले करोड़ों रुपये रिश्वत लेने का भी आरोप है। आरोप है कि जिस वक्त कार्ति चिदंबरम ने इस कंपनी को फायदा पहुंचाया था उस वक्त उनके पिता पी चिदंबरम ही देश के वित्त मंत्री थे।

ये भी पढ़ें: कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी से इनकार नहीं: सीबीआई

सीबीआई ने इस मामले में कार्ति चिदंबरम, पीटर मुखर्जी और इंद्राणी के खिलाफ षडयंत्र और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। वहीं कार्ति चिदंबरम ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। कार्ति ने कहा था कि मुझे राजनीतिक और व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया जा रहा है।

और पढ़ें:कुलभूषण जाधव पर बोले एजी मुकुल रोहतगी, पाकिस्तान की दलील बोगस साबित हुई

Source : News Nation Bureau

Income Tax raids p. chidambaram Karti Chidambaram
      
Advertisment