कपिल सिब्बल का अमित शाह पर पलटवार, कहा तड़ीपार न सिखायें देशभक्ति

अब क्या जेल की हवा खाने वाले बताएंगे, किसी के मूल में खोट क्या है? जो तड़ीपार थे, वे हमें भला क्या उपदेश देंगे। वे हमें देशभक्ति का पाठ ना पढ़ाएं।

अब क्या जेल की हवा खाने वाले बताएंगे, किसी के मूल में खोट क्या है? जो तड़ीपार थे, वे हमें भला क्या उपदेश देंगे। वे हमें देशभक्ति का पाठ ना पढ़ाएं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
कपिल सिब्बल का अमित शाह पर पलटवार, कहा तड़ीपार न सिखायें देशभक्ति

Image source- ANI

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस अब खुलकर एक दूसरे के ख़िलाफ़ आग उगल रहें हैं।

Advertisment

पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष 28 सितंबर की रात किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स को लेकर 'राजनीति कर रहे हैं।

अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने जवानों की राजनीति नहीं की है। पार्टी जवानों की वीरता को सलाम करती है। बीजेपी को शासन का कम अनुभव है और बीजेपी नेताओं को बोलना नहीं आता है।'

कपिल सिब्बल ने पूछा, 'अब क्या जेल की हवा खाने वाले बताएंगे, किसी के मूल में खोट क्या है? जो तड़ीपार थे, वे हमें भला क्या उपदेश देंगे। वे हमें देशभक्ति का पाठ ना पढ़ाएं।'

सिब्बल ने कहा, आपको क्या जरूरत थी पाकिस्तान जाकर बर्थडे मनाने की? आज ये हमले होते ही नहीं अगर जैश-ए-मोहम्मद पैदा नहीं होता और उसे बीजेपी ने पैदा किया है, बीजेपी ने मसूद अजहर को रिहा किया।

इससे पहले अमित शाह ने राहुल गांधी पर उनकी 'दलाली' टिप्पणी के लिए पलटवार करते हुए कहा कि इसके साथ उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दीं। राहुल पर बरसते हुए शाह ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस उपाध्यक्ष 28 सितंबर की रात किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स को लेकर 'राजनीति कर रहे हैं।'

भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया से कहा, "जवानों के खून की 'दलाली' शब्द का इस्तेमाल कर राहुल गांधी ने सभी सीमाएं लांघ दीं। उनकी टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाती है।"

kapil sibbal rahul gandhi surgical strike
Advertisment