क्रिश्चियन मिशेल के खुलासे पर बोले सिब्बल, जांच एजेंसियां पीएम मोदी के इशारों पर कर रही हैं काम

शनिवार (29 दिसंबर) को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में 'मिसेज गांधी' और इटली की महिला के बेटे का नाम जुड़ने के बाद से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया.

शनिवार (29 दिसंबर) को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में 'मिसेज गांधी' और इटली की महिला के बेटे का नाम जुड़ने के बाद से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
क्रिश्चियन मिशेल के खुलासे पर बोले सिब्बल, जांच एजेंसियां पीएम मोदी के इशारों पर कर रही हैं काम

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से ईडी पूछताछ कर रही है. शनिवार (29 दिसंबर) को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में 'मिसेज गांधी' और इटली की महिला के बेटे का नाम जुड़ने के बाद से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया. कांग्रेस ने इस आरोप को बेतुका बताया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तो जांच एजेंसियों के विश्वसनियता पर सवाल उठा दिए. कपिल सिब्बल ने 'इटली की महिला के बेटे' वाली बात पर कहा, 'यह चौंकाने वाला है. सरकारी वकील जो कोर्ट में ईडी और सीबीआई दोनों का प्रतिनिधित्व कर रहा है, वह कोर्ट में राजनीति कर सकता है. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसा निर्देश मिला है. अब हमें किसी भी जांच एजेंसी पर विश्वास नहीं रहा है.

Advertisment

इससे पहले आरपीएन सिंह और आनंद शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप को बेतुका बताया था इसके साथ ही बीजेपी पर पटकथा लिखने का आरोप लगाया था.

और पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में सामने आई क्रिश्चियन मिशेल की चिट्ठी, मनमोहन सरकार को लेकर कई खुलासे

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में क्रिश्चियन मिशेल की पेशी हुई. इस दौरान ईडी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले को एक नाटकीय मोड़ देते हुए एक विशेष अदालत में 'मिसेज गांधी' और 'बिग मैन आर' का जिक्र किया, जिसे सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के रूप में देखा जा रहा है. ईडी ने ये नाम सौदे में कथित बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की सात दिनों की अतिरिक्त हिरासत मिलने पर अदालत में लिए. मिशेल के एक नोट का हवाला देते हुए एजेंसी हालांकि यह स्पष्ट कर पाने में विफल रही थी 'मिसेज गांधी' और 'बिग मैन आर' कौन हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi Sonia Gandhi Kapil Sibal Congress Leader Kapil Sibal Christian Michel AgustaWestland case
      
Advertisment