Advertisment

बुलंदशहर जब जल रहा था, सीएम योगी रमन सिंह के साथ लाइट-साउंड शो देख रहे थे: कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल नें बुलंदशहर हिंसा पर कहा, 'देखिए यूपी के बुलंदशहर में क्या हुआ है. उनेक अपने मंत्री राजभर आरोप लगा रहे है कि बजरंग दल, आरएसएस और वीएचपी के लोगों ने साजिश की और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हुई.'

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बुलंदशहर जब जल रहा था, सीएम योगी रमन सिंह के साथ लाइट-साउंड शो देख रहे थे: कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी और योगी पर साधा निशाना

Advertisment

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी जी 2014 में बदलाव की राजनीति कहते थे. कितना बदलाव हुआ है वह आप सभी जानते है लेकिन 2014 से बदलाव नहीं दिख रहा है. बदलाव की जगह भय का माहौल है, छिप-छिप कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, भगवान राम और हनुमान के नाम पर राजनीति की जा रही है.'

कपिल सिब्बल नें बुलंदशहर हिंसा पर कहा, 'देखिए यूपी के बुलंदशहर में क्या हुआ है. उनेक अपने मंत्री राजभर आरोप लगा रहे है कि बजरंग दल, आरएसएस और वीएचपी के लोगों ने साजिश की और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हुई.'

उन्होंने आगे कहा, 'बुलंदशहर हिंसा कैसे हुई ये जांच के बाद पता चलेगा लेकिन लोगों का पुलिस का घेराव करना, गाड़िया जलाना, गाड़ी घेर कर उन्हीं की पिस्टल छीन ली गई, मोबाइल ले लिया गया बाकी लोग भाग गए लेकिन उनकी (सुबोध कुमार) की हत्या कर दी गई. क्या यही बदलाव है? वहीं योगी जी और रमन सिंह के साथ बैठकर लाइट और साउंड शो देख रहे थे. निश्चित रूप से वो उस परिवार की चीखें नहीं सुनना चाहते थे.'

सिब्बल ने यूपी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब-जब एनकाउंटर होता है तो योगी तुरंत रिपोर्ट मंगवाते है लेकिन वो इस हत्या पर मौन है. आपके पुलिस वाले कि हत्या हो रही और आप खामोश है. लाइट औप साउंड शो रोककर पता करते कि क्या हो रहा है.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'अखबार कि जांच रिपोर्ट बताती है कि 2051 शूट आउट हुई है जिसमें 63 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ आगरा में 241 एनकाउंटर और 400 लोग जख्मी हुए है. मोदी जी जवाब दें कि क्या देश की जनता को यही सपना दिखा रहे थे.'

उन्होने ये भी कहा, 'यहीं तेलांगना और राजस्थान में भड़काऊ भाषण देते है. वहां तेलंगाना में MIM में सिर्फ 8 कैंडिडेट खड़े किए है और महाराष्ट्र में सभी सीट पर लड़े थे जहां उनका कोई लेना देना नहीं है. राहुल जी कहते है कि MIM बीजेपी की टीम है और योगी जी तेलंगाना में कह रहे हैं कि सत्ता में आए जो कि आने वाले नहीं है तो ओवैसी को कहीं और भेज देंगे, ये कैसी भाषा है, आखिर ये हिम्मत कैसे हुई.'

और पढ़ें: अमित शाह ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, नोटिस जारी करे चुनाव आयोग : कांग्रेस

कपिल ने यूपी की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा, 'यूपी में योगी जी के आने के बाद 24 फीसदी क्राइम बढ़ा है. एप्पल के कर्मचारी को पुलिस वाले ने मार दिया गया था और क्राइम पैटर्न वही है चारो ओर दुख से कहना पड़ रहा है कि ये लोग शासन करने नहीं बल्कि कब्जा करने आए है कि विपक्ष खत्म हो जाए. इन्होंने हमारे अध्यक्ष को डेढ़ बजे रात तेलंगाना में अरेस्ट कर लिए और वजह नही बताई.'

बता दें कि सोमवार को (3 दिसम्बर) बुलंदशहर में गोकशी के शक में लोगों ने जमकर हंगामा किया था. भीड़ ने चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पथराव शुरू कर दिया. भीड़ में मौजूद लोगों ने फायरिंग भी की, जिसमें कोतवाली प्रभारी (इंस्पेक्टर) सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Bulandshahr violence BJP RSS Kapil Sibal VHP PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment