कांग्रेस नेता कमलनाथ का विवादित बयान, बीजेपी को बताया 'बलात्कार जनता पार्टी'

कठुआ और उन्नाव रेप मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊपर विवादित बयान दे दिया।

कठुआ और उन्नाव रेप मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊपर विवादित बयान दे दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : कमलनाथ सरकार में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 1600 पद और होंगे स्वीकृत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (फाइल फोटो)

कठुआ और उन्नाव रेप मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊपर विवादित बयान दे दिया।

Advertisment

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ ने कहा कि बीजपी के कई नेता बलात्कार से जुड़े हुए हैं।

कमलनाथ ने कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि भारतीय जनता पार्टी के 20 नेता ऐसे हैं जो बलात्कार से जुड़े हुए हैं। अब इनका नाम भारतीय जनता पार्टी होना चाहिए या बलात्कार जनता पार्टी, ये जनता को सोचना है।'

इसके अलावा कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी के नारों को देश की जनता अब यूं कहती है, मेक इन इंडिया- रेप इन इंडिया, अबकी बार- नारी की इज्जत रोज हो रही तार-तार।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवती के साथ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के आरोप और कठुआ गैंगरेप को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

पुलिस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ अपहरण (धारा 363), रेप (धारा 376), आपराधिक संलिप्तता (धारा 506) और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया था।

और पढ़ें: कठुआ रेप केस: SC में सुनवाई, सभी आरोपी नार्को टेस्ट के लिए तैयार

Source : News Nation Bureau

BJP congress Kamal Nath Unnao rape case KATHUA RAPE case
      
Advertisment