/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/16/67-kamlanath.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (फाइल फोटो)
कठुआ और उन्नाव रेप मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊपर विवादित बयान दे दिया।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ ने कहा कि बीजपी के कई नेता बलात्कार से जुड़े हुए हैं।
कमलनाथ ने कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि भारतीय जनता पार्टी के 20 नेता ऐसे हैं जो बलात्कार से जुड़े हुए हैं। अब इनका नाम भारतीय जनता पार्टी होना चाहिए या बलात्कार जनता पार्टी, ये जनता को सोचना है।'
इसके अलावा कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी के नारों को देश की जनता अब यूं कहती है, मेक इन इंडिया- रेप इन इंडिया, अबकी बार- नारी की इज्जत रोज हो रही तार-तार।
भाजपा के नारों को देश की जनता अब यूँ कहती है...
मेक इन इंडिया-रेप इन इंडिया
बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ- बेटी छिपाओ,बलात्कारियो से बचाओ...
देश बदल रहा है-बेटियों के साथ रोज़ रेप हो रहा है...
स्टार्ट अप इंडिया-रोज़ ब्रेक हो रही बहन-बेटियाँ
अबकी बार -नारी की इज्जत रोज़ हो रही तार-तार— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKN) April 16, 2018
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवती के साथ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के आरोप और कठुआ गैंगरेप को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
पुलिस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ अपहरण (धारा 363), रेप (धारा 376), आपराधिक संलिप्तता (धारा 506) और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया था।
और पढ़ें: कठुआ रेप केस: SC में सुनवाई, सभी आरोपी नार्को टेस्ट के लिए तैयार
Source : News Nation Bureau