राजस्थान चुनाव : ज्योतिरादित्य ने बीजेपी को दिया मंदिर निर्माण का 'ज्ञान', कहा- सिंधिया परिवार से सीखिए

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी की आदत है हल्ला मचाने की और यह कहने की कि 'कसम गीता की, मंदिर वहीं बनाएंगे' पर तारीख नहीं बताएंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी की आदत है हल्ला मचाने की और यह कहने की कि 'कसम गीता की, मंदिर वहीं बनाएंगे' पर तारीख नहीं बताएंगे.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राजस्थान चुनाव : ज्योतिरादित्य ने बीजेपी को दिया मंदिर निर्माण का 'ज्ञान', कहा- सिंधिया परिवार से सीखिए

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो : IANS)

मध्य प्रदेश में चुनाव खत्म होते ही राजस्थान के रण के लिए जयपुर पहुंचे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के द्वारा जो असहिष्णुता का माहौल पैदा किया गया है उसे हम खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में अगर आप हमारे चुनाव प्रक्रिया को देखेंगे तो कांग्रेस अपने सिद्धांतों पर पूरी तरह कायम है, हमारा सिद्धांत शांति और सहिष्णुता के माहौल पर है.

Advertisment

सिंधिया ने कहा कि राजनीति को धर्म में नहीं घुसना चाहिए और धर्म को राजनीति में प्रवेश करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जहां तक किसी व्यक्ति के धर्म का सवाल है यह उसका निजी मामला है. बीजेपी की आदत है हल्ला मचाने की और यह कहने की कि 'कसम गीता की, मंदिर वहीं बनाएंगे' पर तारीख नहीं बताएंगे.'

उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की सच्चाई है. अगर वे मंदिर निर्माण सीखना चाहते हैं तो उन्हें सिंधिया परिवार से सीखना चाहिए जिन्होंने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में 60 मंदिर बनाए लेकिन कभी समुदायों के बीच समस्या नहीं पैदा हुई.

उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य विकास है जिसमें सभी समुदाय और समाज आते हैं. यह हमारी पुरानी परंपरा रही है जिसे हम लगातार पालन करेंगे. जहां तक सुषमा जी बयान दे रही हैं, उन्हें राजस्थान में योगी आदित्यनाथ के दिए बयान के बारे में पूछना चाहिए और उन्हें सटीक जवाब मिल जाएगा.'

और पढ़ें- राजस्थान चुनाव : स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- जो हिंदुओं को आतंकी कहते थे आज हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने निकले हैं

सिंधिया ने मध्य प्रदेश में ईवीएम पर मचे घमासान पर कहा, 'हमें रिपोर्ट मिली है कि कई सारे स्ट्रांगरूम के सीसीटीवी कैमरे और बिजली 1-2 घंटे के लिए गायब रही थी. सागर जिले में मतदान के दो दिन बाद बिना नंबर प्लेट की एक बस ईवीएम लेकर स्ट्रांग रूम पहुंची. इसमें 60-70 ईवीएम थे जिससे कई सारे सवाल खड़े होते हैं.'

बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान हुआ था और मतदान के दो दिन गुजरने के बाद शुक्रवार शाम को खुरई विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को एक बस से लाया गया था, इस बस में नंबर तक नहीं था.

और पढ़ें- पाकिस्तान अगर सक्षम नहीं तो आतंकवाद के खिलाफ ले भारत की मदद : राजनाथ सिंह

राजस्थान में 7 दिसंबर को एक चरण में होने वाले चुनाव होने हैं. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में 2013 में भाजपा 163 सीटों पर चुनाव जीती थी. जबकि कांग्रेस के पास महज़ 25 सीटें ही बची थीं. इसके अलावा अन्य को 7 सीट, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 2 सीट और एनपीईपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) को 1 सीट, एनयूजेडपी (नेशनल यूनियनिस्ट जमींदार पार्टी) को 2 सीटों पर जीत मिली थी.

Source : News Nation Bureau

BJP congress rajasthan election ram-mandir madhya-pradesh बीजेपी कांग्रेस EVM Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Hindutva
      
Advertisment