logo-image

छत्तीसगढ़ के बहाने जयराम रमेश का PM मोदी पर तंज, कहा सेंट्रल विस्टा बंद हो

छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर में बन रहे मुख्यमंत्री निवास राज भवन का काम तत्काल रोके जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है

Updated on: 13 May 2021, 06:38 PM

दिल्ली :

छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर में बन रहे मुख्यमंत्री निवास राज भवन का काम तत्काल रोके जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर पूछा है कि प्रधानमंत्री मोदी कब छत्तीसगढ़ से सीखेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है 'आदरणीय प्रधानमंत्री, लोकतंत्र में एक संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार ऐसे काम करती है. छत्तीसगढ़ सरकार सबसे पहले अपने नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए कोविड-19 से लड़ने के अपने प्रयासों को दुगनी रफ़्तार दे रही है. आप उनसे कब सीखेंगे? सेंट्रल विस्टा जैसे पागलपन को कब रोकेंगे?  

 बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कोरोना काल से पहले प्रदेश में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस इत्यादि के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. लेकिन संकट के समय में इन सभी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट को रीट्वीट कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

देश में महामारी के बेकाबू हालात पर सरकार की आलोचना करते हुए इन दिनों कांग्रेस नेता जयराम रमेश खूब तंज कस रहे हैं. उन्होंने पहले तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो को लेकर ट्विटर के जरिये व्यंग्य किया था और अब उन्होंने पीएम मोदी को सलाह दी है कि वे अपने मंत्रियों से कहें कि वे ट्रोलिंग की जगह काम पर ध्यान दें. जयराम रमेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से सीधे पीएम को संबोधित करते हुए एक पोस्ट डाला है. कांग्रेस नेता ने इसमें लिखा है कि - 'विपक्ष की ये संयुक्त अपील है आपकी मानवता और लोकतांत्रिक भावना है कि हम कोविड-19 को एक साथ मिलकर ही हरा सकते हैं. अगर आप 'मन की बात' की जगह 'काम की बात' सुनें तो.' इसी पोस्ट में उन्होंने नीचे एक नोट डाला है कि 'आप अपने मंत्रियों से काम करने के लिए कहें न कि ट्रोल करने के लिए'