/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/22/ManoharParrikarHealth-365689157-6-61-5-47.jpg)
गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
गोवा में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कांग्रेस जन आक्रोश रैली कर रही है. इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी (jaipal reddy) ने गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर (manohar parrikar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राफेल डील को लेकर पर्रिकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ब्लैकमेल कर रहे हैं. जयपाल रेड्डी ने कहा, 'वह (मनोहर पर्रिकर) नैतिकता की बात करते हैं, मिस्टर पर्रिकर जोंक की तरह कुर्सी पर चिपके हैं इसमें क्या नैतिकता है. मैं जानता हूं कि वो नरेंद्र मोदी को ब्लैकमेल करने की स्थिति में हैं, क्योंकि राफेल डील के दौरान दौरान रक्षामंत्री थे.'
Jaipal Reddy,Congress in Panaji,Goa: He talks of morality,what morality is there of Mr. Parrikar sticking to the chair like a leech,I know he is in a position to blackmail Narendra Modi, he was the Defence Minister during Rafale deal. (20.12.18) pic.twitter.com/uF8nvneu6h
— ANI (@ANI) December 22, 2018
कांग्रेस नेता ने कहा कि पर्रिकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, फिर भी वो मुख्यमंत्री का पद छोड़ने को तैयार नहीं है. उनकी वजह से सरकार का राज्य में काम प्रभावित हो रहा है. लेकिन उन्हें कुर्सी से ज्यादा मोह है.
इसे भी पढ़ें : कैंसर से जूझ रहे सीएम मनोहर पर्रिकर नाक में ड्रिप लगाकर निरीक्षण करने निकले, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं और करीब 9 महीनों तक गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों में अपना इलाज करवाया है. बांबे उच्च न्यायालय की पणजी पीठ एक याचिका पर अपना आदेश देने वाली है जिसमें अस्वस्थ मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी मांगी गई है.
बता दें कि राफेल विमान सौदा 2012 में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुआ था. शुरुआत में, भारत ने फ्रांस से 18 ऑफ द शेल्फ जेट खरीदने की योजना बनाई थी. इसके अलावा 108 विमानों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाना था.
59 हजार करोड़ के राफेल सौदे में फ्रांस की एविएशन कंपनी दसॉल्ट की रिलायंस मुख्य ऑफसेट पार्टनर है. फ्रांस की एक वेबसाइट ने इस डील से लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में दसॉल्ट एविएशन के कथित डॉक्यूमेंट इसकी पुष्टि करते हैं कि उसके पास अनिल अंबानी की कंपनी को पार्टनर चुनने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं था.
Source : News Nation Bureau