कांग्रेस नेता इमरान मसूद का बयान- ''हम सबके वंशज हैं राम और आराध्य भी हैं''

रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्योता ठुकराने पर कांग्रेस दो खेमों में बंटती नजर आ रही है. कांग्रेस का एक धरा न्योता को ठुकरा रहा है. तो दूसरी धरा कांग्रेस के इस फैसले पर हैरानी जता रहा है.

रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्योता ठुकराने पर कांग्रेस दो खेमों में बंटती नजर आ रही है. कांग्रेस का एक धरा न्योता को ठुकरा रहा है. तो दूसरी धरा कांग्रेस के इस फैसले पर हैरानी जता रहा है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
imran on ram

इमरान मसूद का राम पर बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस ने भले ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया है, लेकिन पार्टी के कुछ नेता इससे खफा हैं. इस बीच कांग्रेस नेता इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है, इमरान मसूद ने कहा कि राम हम सबके वंशज हैं. वो हमारे आराध्य हैं. उन्होंने कहा कि राम चर्चा का नहीं आस्था का विषय है. एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए मसूद ने कहा कि हमारी रगों में एक ही खून दौड़ रहा है चाहे हिंदू हों या मुस्लिम सभी का खून एक ही जैसा है. उन्होंने कहा कि अगर हम राम के वंशज नहीं है तो क्या हैं. वहीं,

Advertisment

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के फैसले पर नाराजगी जताई. उन्होंने रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्योता ठुकराने का परिणाम भी भुगतने की चेतावनी दी. पूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा, जो लोग (राम मंदिर आंदोलन में) लड़े, वे स्पष्ट रूप से (प्राण-प्रतिष्ठा के संबंध में) निर्णय लेंगे. जहां तक ​​निमंत्रण का सवाल है, इसे अस्वीकार करने का क्या मतलब है? हम क्या संदेश दे रहे हैं? जब राजीव गांधी ने इसे अनलॉक करवाया था तो आप कौन होते हैं इसे अस्वीकार करने वाले

Source : News Nation Bureau

ram mandir inauguration date 2024 Ram Temple congres party news Ayodhya Ram Temple Congress Leader IMRAN MASOOD Ram Mandir inauguration invitation IMRAN MASOOD ram-mandir-inauguration ram temple construction
Advertisment