logo-image

कांग्रेस नेता इमरान मसूद का बयान- ''हम सबके वंशज हैं राम और आराध्य भी हैं''

रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्योता ठुकराने पर कांग्रेस दो खेमों में बंटती नजर आ रही है. कांग्रेस का एक धरा न्योता को ठुकरा रहा है. तो दूसरी धरा कांग्रेस के इस फैसले पर हैरानी जता रहा है.

Updated on: 12 Jan 2024, 03:16 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने भले ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया है, लेकिन पार्टी के कुछ नेता इससे खफा हैं. इस बीच कांग्रेस नेता इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है, इमरान मसूद ने कहा कि राम हम सबके वंशज हैं. वो हमारे आराध्य हैं. उन्होंने कहा कि राम चर्चा का नहीं आस्था का विषय है. एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए मसूद ने कहा कि हमारी रगों में एक ही खून दौड़ रहा है चाहे हिंदू हों या मुस्लिम सभी का खून एक ही जैसा है. उन्होंने कहा कि अगर हम राम के वंशज नहीं है तो क्या हैं. वहीं,

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के फैसले पर नाराजगी जताई. उन्होंने रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्योता ठुकराने का परिणाम भी भुगतने की चेतावनी दी. पूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा, जो लोग (राम मंदिर आंदोलन में) लड़े, वे स्पष्ट रूप से (प्राण-प्रतिष्ठा के संबंध में) निर्णय लेंगे. जहां तक ​​निमंत्रण का सवाल है, इसे अस्वीकार करने का क्या मतलब है? हम क्या संदेश दे रहे हैं? जब राजीव गांधी ने इसे अनलॉक करवाया था तो आप कौन होते हैं इसे अस्वीकार करने वाले