बीएमसी: शिवसेना को समर्थन देने की अटकलों पर कांग्रेस के गुरुदास कामत ने जताया ऐतराज, संजय निरुपम ने भी कहा नहीं होगा गठबंधन

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मेयर पद के लिए शिव सेना को समर्थन दिए जाने के मामले में कांग्रेस में फूट पड़ती नजर आ रही है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मेयर पद के लिए शिव सेना को समर्थन दिए जाने के मामले में कांग्रेस में फूट पड़ती नजर आ रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बीएमसी: शिवसेना को समर्थन देने की अटकलों पर कांग्रेस के गुरुदास कामत ने जताया ऐतराज, संजय निरुपम ने भी कहा नहीं होगा गठबंधन

गुरुदास कामत, उद्धव ठाकरे और संजय निरूपम

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मेयर पद के लिए शिव सेना को समर्थन दिए जाने के मामले में कांग्रेस में फूट पड़ती नजर आ रही है।

Advertisment

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरुदास कामत ने बीएमसी में शिवसेना को किसी भी तरह के समर्थन के प्रति 'कड़ा विरोध' जताते हुए कहा, 'हम दोनों भगवा पार्टियों से उनकी विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ते रहे हैं और अगर हमने उनके साथ गठबंधन का प्रयास किया, तो जनता हमें कभी माफ नहीं करेगी।'

और पढ़ें: BMC चुनाव: गडकरी ने कहा, बीजेपी और शिव सेना के बीच गठबंधन के अलावा कोई विकल्प नहीं

कामत का विरोध ऐसे समय में सामने आया है, जब एक दिन पहले महाराष्ट्र कांग्रेस में कथित तौर पर इस तरह की चर्चा हुई है कि यदि बीएमसी महापौर पद के लिए शिवसेना-भाजपा में समझौता नहीं हो पाता है तो इस पद के लिए शिवसेना का समर्थन किया जाना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैंने अपनी राय से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी अवगत करा दिया है। बीएमसी में शिवसेना के समर्थन के लिए मैं किसी भी चर्चा पर कड़ा विरोध जताता हूं, चाहे वह गठबंधन के लिए हो या अप्रत्यक्ष समर्थन के लिए हो।'

और पढ़ें: कांग्रेस-सेना की 'दोस्ती' पर भड़के गडकरी, कहा स्वार्थ के लिए सरकार गिराना चाहती है कांग्रेस

उन्होंने कहा कि शिवसेना तथा भाजपा अपनी समस्याओं का समाधान खुद करें और इस प्रक्रिया में 'उन्हें और सत्ता की उनकी भूख को बेनकाब किया जाए।'

वहीं कांग्रेस गठबंधन को लेकर सेना के पाले में गेंद उछाल दी। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, 'शिव सेना के कुछ नेताओं ने हमसे संपर्क किया। हमने उनसे साफ मना कर दिया कि हमारी पार्टी जाति और धर्म की राजनीति में विश्वास नहीं करती।'

निरुपम ने कहा, 'हमने फैसला किया है डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी शिव सेना के साथ नहीं जा रही है।'

फडनवीस की सफाई

वहीं दूसरी तरफ शिव सेना और बीजेपी के बीच गठबंधन की कमजोर होती संभावनाओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि बीजेपी किसी भी सूरत में कांग्रेस से समर्थन नहीं लेगी।

शिव सेना और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों को लेकर सेना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी कभी भी और किसी कीमत पर कांग्रेस के साथ हाथ नहीं मिलाएगी। जो भी (शिव सेना) उनके साथ जाना चाहता है, जा सकता है। हम इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।'

फडनवीस ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने साफ राजनीति की शुरूआत की है और हमें इसका फायदा मिल रहा है। सभी समुदाय के लोगों ने बीजेपी में भरोसा जताया है और हमें वोट दिया है।'

वहीं शिवसेना ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा, 'मेयर शिवसेना का ही होगा, 9 मार्च तक इंतजार करें। हमने कांग्रेस से गठबंधन के लिए संपर्क नहीं किया है। खबर झूठी है।'

और पढ़ें: बीजेपी नेता का दावा, भाषाई और क्षेत्रीय ध्रुवीकरण से तय हुए BMC चुनाव के नतीजे

HIGHLIGHTS

  • बीएमसी मेयर पद के लिए शिव सेना को समर्थन दिए जाने के मामले में कांग्रेस में फूट पड़ती नजर आ रही है
  • कांग्रेस नेता गुरुदास कामत ने कहा अगर पार्टी ने सेना के साथ गठबंधन का प्रयास किया, तो जनता हमें कभी माफ नहीं करेगी
  • वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा अगर सेना, कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी

Source : News State Buraeu

congress Shiv Sena Mumbai civic body
      
Advertisment