पीएम मोदी के TOP बयान पर कांग्रेस का वार, बीजेपी बोली, क्या राहुल करेंगें कार्रवाई

कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की प्रमुख रम्या का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पार्टी ने इसे जनता का अपमान बताते हुए सवाल किया है कि क्या इस पर राहुल चुप रहेंगे।

कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की प्रमुख रम्या का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पार्टी ने इसे जनता का अपमान बताते हुए सवाल किया है कि क्या इस पर राहुल चुप रहेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पीएम मोदी के TOP बयान पर कांग्रेस का वार, बीजेपी बोली, क्या राहुल करेंगें कार्रवाई

कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की प्रमुख रम्या का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पार्टी ने इसे जनता का अपमान बताते हुए सवाल किया है कि क्या इस पर राहुल चुप रहेंगे।

Advertisment

कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू की एक रैली में कहा था कि 'TOP' उनकी सरकार की प्राथमिकता में है और 'TOP' का मतलब भी उन्होंने बताया था। जिसका अर्थ टमाटर, प्याज और आलू से है। उन्होंने कहा था कि जो लोग सब्जियों और फलों को उगा रहें हैं वे हमारी शीर्ष प्राथमिकता में हैं।

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना रम्या ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह ‘पीओटी’ यानि (नशे में) में हैं।

रम्या ने ट्वीट किया, ‘क्या ऐसा तब होता है जब आप ‘पीओटी’ पर होते हैं। (गांजे के नशे में होते हैं)’

और पढ़े: जम्मू-कश्मीर: पुणे की महिला को पुलिस ने छोड़ा, कहा नहीं है आतंकी

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'क्या राहुल गांधी दिव्या स्पंदना के ट्वीट पर चुप रहेंगे जबकि उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अभी तो कर्नाटक में चुनाव में कुछ समय ही बचा है। उनके एक नेता बनने में जिम्मेदार अपनी नजदीकी सहायक की बलि दे पाएंगे... इसके लिये हिम्मत की जरूरत होती है।'

और पढ़े: कर्नाटक में चुनावी शंखनाद के साथ नरेन्द्र मोदी ने बताया अपनी सरकार का यह 'TOP' फॉर्मूला

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress Divya Spandana BJP PM modi
Advertisment