'भगवा आतंकवाद' पर दिग्विजय की सफाई, कभी इस शब्द का नहीं किया इस्तेमाल

हैदराबाद के मक्का मस्जिद धमाका मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद देश 'भगवा आतंकवाद' शब्द पर राजनीति तेज हो गई

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'भगवा आतंकवाद' पर दिग्विजय की सफाई, कभी इस शब्द का नहीं किया इस्तेमाल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

हैदराबाद के मक्का मस्जिद धमाका मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद देश में 'भगवा आतंकवाद' शब्द पर राजनीति तेज हो गई है।

Advertisment

आरोपियों के बरी होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर इस शब्द के जरिए हिंदुओं की छवि खराब करने का आरोप लगाया था जिस पर अब दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया है

भगवा आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल के आरोप पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, मैंने कभी 'भगवा आतंकवाद' नहीं कहा था। आतंकवाद ना भगवा होता है ना हरा होता है।

हालांकि बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस सोमवार को ही सफाई दे चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पुनिया ने कहा था, 'राहुल गांधी या पार्टी के किसी भी नेता ने कभी भी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था और अगर किसी के पास कोई सबूत है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए।'

बीजेपी कांग्रेस की सफाई से खुश नहीं है और सोनिया गांधी - राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

बीजेपी इस मामले को जोर-शोर से उठा रही है ताकि आने वाले कर्नाटक चुनाव में उसे इसका फायदा मिल सके। वहीं चुनाव से ठीक पहले कोर्ट का यह फैसला कांग्रेस के लिए मुसिबत जरूर खड़ी कर सकता है और उसके वोटबैंक में सेंध लग सकती है।

Source : News Nation Bureau

Swami Aseemanand Digvijay Singh Mecca Masjid blast case
      
Advertisment