दिग्विजय सिंह की फिर फिसली जुबान, इमरान खान को बोल दिया 'प्रधानमंत्री जी'

गांधी जयंती पर इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जुबान फिर फिसल गई.

गांधी जयंती पर इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जुबान फिर फिसल गई.

author-image
nitu pandey
New Update
दिग्विजय सिंह की फिर फिसली जुबान, इमरान खान को बोल दिया 'प्रधानमंत्री जी'

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) आए दिन अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. गांधी जयंती पर इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से उनकी जुबान फिसल गई. दिग्विजय सिंह ने अपने भाषण में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ‘प्रधानमंत्री जी’ बोल दिया. वो संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा में दिए गए इमरान खान के भाषण का जिक्र करते हुए ऐसा बोल गए.

Advertisment

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जियाउल हक ने जिस विचारधारा को आगे बढ़ाया था पिछले दिनों इमरान खान प्रधानमंत्री जी ने भी अपना भाषण दिया था.

इसे भी पढ़ें:कहीं नेताजी से जुड़े 'सबूत' तो नहीं बने शास्त्रीजी की मौत की वजह, जानिए सात अनसुलझे प्रश्न

दिग्विजय सिंह के निशाने पर नरेंद्र मोदी थे, उन्होंने पाकिस्तान का मिसाल देते हुए कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह कट्टरवादी मानसिकता के चलते ऐसा हाल हुआ अगर भारत में हुआ तो उससे भारत को बचाना भी मुश्किल होगा.

बता दें कि दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भी दिग्विजय सिंह आतंकी ओसामा बिन लादेन को 'ओसामा जी' बोल चुके हैं.

और पढ़ें:रोहित शर्मा की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी, सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ की बराबरी की, दो अक्‍टूबर से खास नाता

महात्मा गांधी पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए महात्मा गांधी को बदनाम करने की कोशिश खी जा रही है. सोशल मीडिया पर गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित किया जा रहा है. ये दुर्भाग्य की बात है.

congress Pak PM Imran Khan Digvijay Singh gandhi-jayanti
Advertisment