पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी का बड़ा बयान- बेटे का फैसला गलत, क्योंकि BJP ने...

Karnataka Assembly Electon 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Electon) बिगुल बज चुका है. यहां अगले महीने 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
AK Antony

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ( Photo Credit : ANI)

Karnataka Assembly Electon 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Electon) बिगुल बज चुका है. यहां अगले महीने 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर्नाटक में अपनी सत्ता बरकरार रखने में जुटी है तो वहीं कांग्रेस एक के बाद एक बड़ी बैठकें कर रही हैं. आम आदमी पार्टी (BJP) ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने अपने बेटे को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Advertisment

एके एंटनी ने केरल में अपने बेटे अनिल एंटोनी के भाजपा में शामिल होने पर पत्रकारों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने मुझे काफी आहत किया है. यह उनका बहुत ही गलत फैसला है. भारत का आधार धार्मिक सद्भाव और एकता है. साल 2014 के बाद जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आई, वे व्यवस्थित रूप से धर्मनिरपेक्षता और विविधता को कमजोर कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी केवल एकरूपता में विश्वास रखती है, वे देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका

आपको बता दें कि एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने गुरुवार को भाजपा ज्वाइन कर ली है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. कर्नाटक चुनाव से पहले अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने से पार्टी और मजबूत हो गई है. वहीं, उन्होंने जनवरी महीने में ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 

AK Antony latest news who is Anil Antony Anil Antony profile congress Anil Antony latest news Anil Antony Joins BJP BJP Anil Antony AK Antony
      
Advertisment