'मुस्लिम पुरुषों की पार्टी' बताए जाने पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पीएम मोदी हैं मानसिक बीमार

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस को 'मुस्लिम पुरुषों की पार्टी' बताए जाने पर पार्टी ने पलटवार किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
'मुस्लिम पुरुषों की पार्टी' बताए जाने पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पीएम मोदी हैं मानसिक बीमार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस को 'मुस्लिम पुरुषों की पार्टी' बताए जाने पर पार्टी ने पलटवार किया है।

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने पद का मान नहीं रखा है। किसी भी पार्टी को मुस्लिम समर्थित पार्टी कहना पीएम पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता।

शर्मा ने कहा, ' पीएम मोदी को इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह अपने हिसाब से इतिहास गढ़ते हैं। उन्होंने न सिर्फ इतिहास का अपमान किया है बल्कि उससे मिली सौगात का भी निरादर किया है।'

उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस को वो मुस्लिम पार्टी बता रहे हैं, उसी पार्टी ने देश की आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया था।

पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा, 'उन्हें यह याद रखना चाहिए कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, लाला लाजपत राय और मौलाना आजाद जैसे नेता कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं।'

और पढ़ें: आगामी चुनावों में हार के डर से पीएम मोदी घोल रहे बंटवारे का जहर: कांग्रेस

उन्होंने पीएम मोदी पर ओच्छी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री पूरे भारत का होता है, किसी पार्टी विशेष का नहीं होता। उनकी मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कई राष्ट्रवादी आंदोलनों एवं आजादी के संघर्ष में हिस्सा लिया है।'

पीएम मोदी के बयान की निंदा करते हुए शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी की बीमार मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। पीएम ने जो बयान दिए हैं वे इतिहास और तथ्यों के मुताबिक पूरी तरह गलत हैं।

उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि यदि वह कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट अपने दफ्तर में रखें। हो सकता है कि इसके बाद उनकी गलत बयान देने की आदत छूट जाए।

गौरतलब है कि शनिवार को आजमगढ़ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम पुरुषों के बारे में सोचने वाली पार्टी कहा था।

उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि आगामी चुनावों में हार के डर से पीएम मोदी लोगों के बीच घृणा और बंटवारे का जहर घोल रहे हैं।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, पिछली सरकारों की लटकी-भटकी योजनाओं को बीजेपी सरकार ने किया पूरा, जानें 10 अहम बातें

Source : News Nation Bureau

congress Anand Sharma Narendra Modi Muslim Party
      
Advertisment