logo-image

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ, कहा- अब हो रही रिकवरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जमकर तारीफ की है. पूर्व वाणिज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर संकट के दौरान काम किया है. 

Updated on: 21 Dec 2020, 06:10 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जमकर तारीफ की है. पूर्व वाणिज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर संकट के दौरान काम किया है. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने मिलकर काम किया, जिससे मामलों में सुधार आता गया. वहीं दूसरी तरफ हमारी अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई. करोड़ों लोग नौकरी गंवा बैठे. 24 प्रतिशत GDP टूट गई. लेकिन अब सब ठीक हो रहा है. भारत ने अपना इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है. ICU बेड 15 गुणा बढ़ाए गए. हमारे देश में 200 टेस्टिंग लैब थी जो बढ़कर सवा दो हजार हो गई है.

उन्होंने कहा कि संकट के समय पूरा देश एकजुट होकर खड़ा था. इस साल की पहली तिमाही सबसे खराब रही, क्योंकि GDP पर विपरीत असर पड़ा. हालांकि, हमने दूसरी तिमाही में वापसी की और हमें उम्मीद है कि शेष दो तिमाहियों में भी, रिकवरी का संतुलन बना रहेगा. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 800 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 62 हजार टेस्ट किए गए. 17 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं. 17 अगस्त को 787 मामले सामने आए थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे आ गई है. संक्रमण दर 1.29 फीसदी हुई. 1.49 फीसदी हुई सक्रिय मरीजों की दर. अब तक का सबसे कम स्तर दर्ज की गई है. 96.83 फीसदी हुई रिकवरी दर, अब तक की सबसे बड़ी दर है. सक्रिय मरीजों की संख्या 9255 हुई. 

4 अगस्त के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या. 24 घंटे में 803 केस सामने आए. कुल आंकड़ा 6,17,808 पर पहुंच गया. 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हो गई. मौत का कुल आंकड़ा 10,304 पर पहुंच गया. 24 घंटे में 1669 मरीज ठीक हुए. कुल आंकड़ा 5,98,249 पहुंच गया. 24 घंटे में 62,440 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 78,62,807 पहुंच गया. (RTPCR टेस्ट 34,288, एंटीजन 28,152) कोरोना डेथ रेट- 1.67 फीसदी है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 5405 है. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 5843 है.