स्मृति ईरानी के सहारे कांग्रेस ने किया मोदी सरकार पर हमला, बोली- नौटंकी करती थी...

महंगाई को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्विटर पर एक वीडियो री ट्विट किया है

महंगाई को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्विटर पर एक वीडियो री ट्विट किया है

author-image
Aditi Sharma
New Update
स्मृति ईरानी के सहारे कांग्रेस ने किया मोदी सरकार पर हमला, बोली- नौटंकी करती थी...

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी और पीएम मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

नए साल के आगाज के साथ ही काफी चीजों के नियम भी बदल गए हैं. इसी के साथ काफी चीजें महंगी भी कर दी गई हैं. इनमें एलपीजी गैस भी शामिल है. दरअसल साल की शुरुआत में ही आम आदमी को झटका देते हुए एलपीजी गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्‍ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 714 रुपये का हो गया है. जबकि दिसंबर में दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) 695 रुपये का था. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में यह लगातार 5वीं बार बढ़ोतरी की गई है.

Advertisment

इसी बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्विटर पर एक वीडियो री ट्विट किया है. इस वीडियो को रीट्विट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'महंगाई पर आज चुप मोदी- मंत्री भी कभी नोटंकी करती थी...'.

क्या है इस वीडियो में?

दरअसल ये वीडियो उस समय का है जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. इस वीडियो में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी उस समय बढ़ गैस के दामों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहीं थी. जिस ट्वीट को अल्का लांबा ने री ट्वीट किया है. उसमें लिखा है, मनमोहन सिंह जी के समय LPG के दाम 300 रुपये के आसपास रहे और 10-11 रुपये बढ़ने पर भी स्मृति ईरानी समेत सभी BJP नेताओं को गुस्सा आता था, आज LPG 800 रुपये के आसपास है, 5 महीनों में करीब 137 रुपये बढ़ चुके है, लेकिन भाजपा नेताओं को गुस्सा आने की जगह अब शायद दिल मे ठंडक महसूस होती है'.

एलपीजी गैस कंपनिया हर माह अपने रेट रिवाइज करती हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने जनवरी के लिए रेट रिवीजन के बाद गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम 19 रुपये बढ़ाए हैं. साथ ही कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) 29.50 रुपये महंगे हुए हैं. दिल्‍ली में कॉमर्शियल कारोबारियों को सिलेंडर के लिए अब 1241 रुपये चुकाने होंगे तो कोलकाता में गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 747 रुपये का, मुंबई में 684 रुपये का और चेन्नई में 734 रुपये का हो गया है.

कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये का हो गया है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए 695.00 रुपये, कोलकाता में 725.50 रुपये, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये में मिलता था.

बता दें कि पिछले साल नए साल की शुरुआत में मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में भारी कटौती की थी. उस समय गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी.

Source : News Nation Bureau

BJP congress smriti irani Alka lamba
Advertisment