कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की अगुवाई में सरकार बनने का रास्ता साफ होने के बाद कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने राज्यपाल वजुभाई को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है।
कांग्रेस गठबंधन के सरकार बनने को लेकर उत्साहित निरूपम ने कहा, 'कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब शायद हिन्दुस्तान का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा क्योंकि इससे ज्यादा वफादार तो कोई हो ही नहीं सकता।'
यहां देखिए निरूपम के विवादित बयान का पूरा वीडियो
गौरतलब है कि कर्नाटक में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के बाद कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई ने सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी (104 सीटें) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था जिसका कांग्रेस विरोध कर रही थी।
और पढ़ें: कांग्रेस के दो गायब विधायक गोल्ड फिंच होटल में मिले, BJP MLA जी सोमशेखर रेड्डी भी थे साथ
राज्यपाल वजुभाई ने येदियुरप्पा को शपथ ग्रहण के बाद बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिया था। राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस आधी रात को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा को शपथ ग्रहण से तो नहीं रोका था लेकिन शनिवार को शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था।
आज बहुमत परीक्षण से पहले ही संख्या बल पूरा नहीं कर पाने की वजह से येदियुरप्पा ने महज ढाई दिनों में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
और पढ़ें: दिल्ली-NCR में भारी आंधी-तूफान ने दी दस्तक, बारिश की संभावना
Source : News Nation Bureau