कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए किया ये ट्वीट

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की थी उन्हें इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए किया ये ट्वीट

File Pic (अभिषेक मनु सिंघवी)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. चुनाव परिणाम के बाद शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की गई. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की हार के बाद उनके नेता अपने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर लगातार तंज कस रहे हैं.

Advertisment

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'मोदी राज में राष्ट्र भी रहेगा, राष्ट्रवाद भी रहेगा, बस नहीं रहेगा तो गंगा-जमुना तहजीब, सांप्रदायिक सौहार्द और सरकार के खिलाफ आवाज.' आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की थी उन्हें इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन नतीजों ने कांग्रेस को बहुत आश्चर्य की स्थिति में डाल दिया. चुनाव में बुरी तरह हार के बाद कांग्रेस पार्टी समीक्षा करेगी और जांच कमेटी भी बना सकती है.

CWC Meeting lok sabha election 2019 congress president rahul gandhi Abhishek Manu Singhvi attacks on PM Narendra Modi Congress Leader Abhishek Manu Singhvi
      
Advertisment