कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी विपक्ष के चेहरा होंगे। साथ ही सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार का हाल वैसा ही होगा जैसा 'इंडिया शाइनिंग' कैंपेन का 2003-04 में हुआ था।
सिंधिया के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अक्टूबर में संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर पार्टी अध्यक्ष के पद पर प्रोन्नत किया जा सकता है।
सिंधिया के अनुसार आत्मनिरीक्षण का समय खत्म हो गया है और पार्टी को 2019 के चुनावों में अपनी संभावनाओं में सुधार के लिए जल्द ही ठोस रणनीति के तहत काम शुरू करना होगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को अगले चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा, ठीक उसी तरह जिस तरह 2004 में 'इंडिया शाइनिंग' के नारे के बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: बिहार में चढ़ा सियासी पारा, लालू ने बुलाई बैठक तो नीतीश कुमार भी करेंगे JDU कार्यकारिणी के साथ मीटिंग
सिंधिया ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में यह बातें कहीं। उनसे पूछा गया कि अगले आम चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा, उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं और वही पार्टी का नेतृत्व करेंगे।'
यह पूछने पर कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी का चेहरा भी होंगे, सिंधिया ने कहा, 'मैं ऐसा सोचता हूं। मुझे लगता है कि विपक्ष राहुल गांधी को समर्थन देने के लिए एकजुट है और वह विपक्षी धावे का नेतृत्व करेंगे।'
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, 'बिलकुल।'
ज्योतिरादित्य सिंधिया से यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी को अक्टूबर में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने पर अध्यक्ष बनाया जाएगा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां, हां।'
यह भी पढ़ें: 2018 से ई कॉमर्स वेबसाइटों के लिए MRP के अलावा प्रोडक्ट से जुड़ी हर जानकारी देना होगा अनिवार्य
राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कई नेताओं का सुझाव रहा है कि राहुल गांधी को अपनी मां सोनिया गांधी से पार्टी की बागडोर संभाल लेनी चाहिए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से सांसद हैं। उनका कहना है कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। वह बोलती बहुत है लेकिन काम कुछ नहीं करती।
सिंधिया ने कहा, 'आप हर किसी को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते। जब आपके पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही हो तो आप प्रोपेगैंडा की बात नहीं करते रह सकते। यह वैसे ही है जैसे आपने 2003-2004 में 'इंडिया शाइनिंग' का हाल देखा था।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के ल्यूक फ्लेचर हुए बल्लेबाज के शॉट से घायल, स्थिति खतरे से बाहर
HIGHLIGHTS
- सिंधिया बोले, कांग्रेस के लिए आत्मनिरीक्षण का समय खत्म, ठेस रणनीति की जरूरत
- 'मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क, इंडिया शाइनिंग कैंपेन की तरह होगा हाल'
- अक्टूबर में बनाया जा सकता है राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष
Source : IANS