नोटबंदी के खिलाफ धरने में शामिल नहीं होगी जेडीयू, लालू बोले- ‘ईगो’ प्रॉब्लम

लालू ने कहा, 'नोटबंदी से जनता परेशान है। हमलोगों को कोई उपाय नहीं दिखा तो धरना करने का फैसला किया है।'

लालू ने कहा, 'नोटबंदी से जनता परेशान है। हमलोगों को कोई उपाय नहीं दिखा तो धरना करने का फैसला किया है।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी के खिलाफ धरने में शामिल नहीं होगी जेडीयू, लालू बोले- ‘ईगो’ प्रॉब्लम

लालू यादव और नीतीश कुमार ()

केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के धरना कार्यक्रम में महागठबंधन के अन्य घटक दलों के शामिल न होने पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Advertisment

लालू यादव ने कहा, 'ईगो' के चलते कुछ लोग उनके धरने में शामिल नहीं होना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि इसे महाठबंधन के बिखराव के रूप में नहीं देखना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से जनता परेशान है। हमलोगों को कोई उपाय नहीं दिखा तो धरना करने का फैसला किया है। बुधवार को हमारी पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से धरना देगी।'

बातचीत के दौरान लालू ने कहा, 'इसके बाद मैं खुद पूरे बिहार में घूमूंगा और जनता को नोटबंदी के खिलाफ एकजुट करूंगा। इसके बाद पटना में विशाल रैली भी करेंगे। इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात हुई है। कांग्रेस भी नोटबंदी के खिलाफ कार्यक्रम बना रही है।'

नोटबंदी के खिलाफ आरजेडी के कार्यकर्ता बुधवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठेंगे। कांग्रेस और जेडीयू ने इस धरना कार्यक्रम से खुद को अलग कर लिया है।

Source : News Nation Bureau

congress RJD JDU Lalu
Advertisment