कांग्रेस, जेडीएस ने खरीद-फरोख्त रोकने के लिए विधायकों को भेजा हैदराबाद

जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने बताया, 'बीजेपी से अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए हमने अपने 36 विधायकों को बस से हैदराबाद भेज दिया है।'

जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने बताया, 'बीजेपी से अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए हमने अपने 36 विधायकों को बस से हैदराबाद भेज दिया है।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस, जेडीएस ने खरीद-फरोख्त रोकने के लिए विधायकों को भेजा हैदराबाद

विधायकों को भेजा हैदराबाद

कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने अपने विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए निर्वाचित विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है।

Advertisment

जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने बताया, 'बीजेपी से अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए हमने अपने 36 विधायकों को बस से हैदराबाद भेज दिया है।'

बाबू ने हालांकि स्पष्ट करते हुए कहा कि जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी बैंगलुरू लौट आए हैं।

कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को बीजेपी की पहुंच से दूर रखने के लिए अलग लक्जरी बस से हैदराबाद भेज दिया।

पार्टी के नेता डी के शिवकुमार ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी की प्राथमिकता अपने विधायकों को सुरक्षित रखना है।

शिवकुमार ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता हमारे सभी विधायकों को सुरक्षित रखना और जोड़-तोड़ से बचाना है। उनके परिवार पर काफी दबाव है, इसलिए कुछ विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया है, जबकि कुछ बेंगलुरू में ही हैं।'

कांग्रेस नेता ने हालांकि यह बताने से इनकार कर दिया कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना के हैदराबाद में कितने विधायकों को भेजा गया है।

और पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मे शनिवार को बहुमत परीक्षण का दिया आदेश, जाने किसने क्या कहा?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 38 सीटें जीती हैं।

कुमारस्वामी चन्नापट्टना और रामनगर दोनों सीटों से जीते हैं। पार्टी के पास सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के वोट सहित 37 वोट हैं। जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एक सीट के लिए वोट कर सकते हैं।

बहुमत साबित करने के लिए जरूरी 112 सीटों से बीजेपी चार सीट दूर है। चुनाव बाद गठबंधन बनाने वाले कांग्रेस और जेडीएस को बीजेपी द्वारा बहुमत साबित करने के मकसद से अपने विधायकों को तोड़े जाने का भय है।

और पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मे शनिवार को बहुमत परीक्षण का दिया आदेश, शाम 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट

Source : News Nation Bureau

BJP congress Modi Congress-jds congress JDS MLA kumaraswany
      
Advertisment