Advertisment

कर्नाटक Live: कांग्रेस-जेडीएस के विधायक बेंगलुरू से हैदराबाद लाए गए

बीजेपी को बहुमत नहीं साबित करने की दिशा में दृढ़संकल्पित कांग्रेस और जेडीएस ने अपने सभी विधायकों को गुरुवार रात बेंगलुरू से हैदराबाद के लिए बस से रवाना कर दिया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक Live: कांग्रेस-जेडीएस के विधायक बेंगलुरू से हैदराबाद लाए गए

कांग्रेस के विधायक बेंगलुरू से रवाना (एएनआई)

Advertisment

एक तरफ बीजेपी के सामने कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस-जेडीएस को अपने विधायकों के ख़रीद-फ़रोख़्त का डर सता रहा है।

बीजेपी को बहुमत नहीं साबित करने की दिशा में दृढ़संकल्पित कांग्रेस और जेडीएस ने अपने सभी विधायकों को गुरुवार रात बेंगलुरू से हैदराबाद के लिए बस से रवाना कर दिया है। माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट तक सभी विधायकों को यहीं रखा जाएगा।

कांग्रेस के सभी विधायकों को ताज़ कृष्णा होटल लाया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रमुख उत्तम कुमार भी वहां मौजूद है।

इससे पहले कहा जा रहा था कि सभी विधायकों को चार्टेड प्लेन से कोच्चि (केरल) ले जाया जाएगा।

LIVE अपडेट्स

# हमारे जो विधायक बेंगलुरू में ठहरे थे उनको धमकाया जा रहा है। हम उन्हें चार्टड प्लेन से केरल ले जाना चाहते थे लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी अमुमति नहीं दी। आख़िकार उन्हें सड़क के रास्ते ले जाना पड़ा। क्या यह लोकतंत्र है? किसी को संविधान पर भरोसा नहीं रहा, लोगों को केवल न्यायपालिका पर भरोसा रह गया है।- ग़ुलाम नबी आज़ाद 

# विधायकों को हैदराबाद ले जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री सदानंद देवगौड़ा ने कहा कि यह उनका अधिकार है न? वो उन्हें कहीं भी ले जा सकते हैं, पाकिस्तान भी।

विधायकों के कोच्चि नहीं आने को लेकर जानकारी देते हुए केरल के मंत्री और जेडीएस नेता एमटी थॉमस ने कहा, 'मैं पूरी तरह से आशवस्त हूं कि जेडीएस विधायक फ्लाईट से नहीं आ रहे हैं और इसलिए मैं करनूल के लिए रवाना हो रहा है।मुझे नहीं पता कि वो लोग कहां जा रहे हैं लेकिन अगर वो यहां आते हैं तो उनका स्वागत है। मुझे उम्मीद थी कि वो गुरुवार को ही यहां आ जाएंगे लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चार्टर प्लेन लाने की इजाज़त नहीं दी।'

जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स मे कहा जा रहा है कि सभी विधायकों को हैदराबाद ले जाया गया है।

हालांकि कांग्रेस के सभी विधायकों को हैदराबाद के पार्क हयात होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई है। इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने कहा, 'वे सब लोग यहां आ रहे हैं। हमलोग उनके रहने की सारी व्यवस्था कर रहे हैं और उनके आगमन की प्रतीक्षा में है। अगले 2 घंटे में वे लोग यहां पहुंच जाएंगे।'  

इससे पहले विधायकों को बेंगलुरु से बाहर ले जाए जाने पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'हमें सावधानी बरतनी होगी। विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए उन्हें (कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों को) एक साथ ले जाया जा रहा है। सभी विधायक बस से जा रहे हैं और एक ही जगह रुकेंगे।' 

वहीं बीजेपी के विधायक बी बोम्मई ने कहा, 'पता नहीं विधायक कहां है? वो पिछले तीन-चार दिनों से लोगों को बेवकूफ़ बना रहे हैं। आप को जल्द ही पता लगा जाएगा हमलोग बहुमत कैसे साबित करेंगे और हमारे पास कितने विधायकों का समर्थन है। हमलोग सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का आदर करेंगे औऱ इसी पर कर्नाटक में आगे की राजनीतिक गतिविधियां आधारित है।'

और पढ़ें- विधायकों को केरल भेजने की तैयारी में कांग्रेस-JDS, बीजेपी के लिए बहुमत साबित करना दूर की कौड़ी

Source : News Nation Bureau

Karnataka congress MLA BJP Kochi hyderabad JDS
Advertisment
Advertisment
Advertisment