/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/21/75-congressissueswhip.jpg)
लोकसभा सांसदों को सदन में मौज़ूद रहने के लिए जारी किया व्हिप (File Photo- Getty)
नोटबंदी के फ़ैसले पर सोमवार को एक बार फिर सदन में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष और सरकार नोटबंदी के फ़ैसले पर चर्चा को लेकर आमने सामने हैं।
सरकार नियम 193 के तहत चर्चा चाहती है तो वहीं कांग्रेस नियम 56 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने को लेकर अड़ी हुई है।
बदल रहे हालात को देखते हुए कांग्रेस ने सभी लोकसभा सांसदों को सदन में मौज़ूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है और सदन की कार्यवाही से ठीक पहले 10:30 बजे पार्टी मीटिंग भी बुलाई है।
Congress issues whip in Lok Sabha. The party's parliamentary strategy meeting is scheduled to take place tomorrow at 10:30 AM.
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
ज़ाहिर है इस नियम के तहत अगर चर्चा होती है तो वोटिंग के समय लोकसभा में कांग्रेस के लिए पाने को कुछ भी नहीं है, लेकिन सख़्त विरोध दिखाने के लिए ज़रूरी है कि सभी सांसद सदन में मौज़ूद रहें।
इसके साथ ही रविवार को कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा स्पीकर को नोटिस दिया है।
Congress gives adjournment motion notice in Lok Sabha on #DeMonetisation issue.
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
इस बैठक से ठीक एक घंटे पहले सभी विपक्षी दलों (लोक सभा और राज्य सभा) के सांसदों की भी बैठक बुलाई गयी है।
ये भी पढ़ें- सरकार को सदन में घेरने के लिए विपक्ष ने सोमवार सुबह बुलाई बैठक, रणनीति पर होगी चर्चा
ऐसे में सोमवार को होने वाली सदन की कार्यवाही राजनीति की समझ रखने वाले लोगों के लिए भी रोचक होने वाला है।
Source : News Nation Bureau